मेरा जीवन सदैव सांसद जी के लिए समर्पित रहेगा! बेचैन कंडियाल (निजी सचिव माननीय सांसद रमेश पोखरियाल निशंक)
तमाम सवालों के जवाब के लिए आज माननीय पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक जी के आफिस पहुंची पत्रकारों की एक टीम, आखिर देश प्रेम की भावना को लेकर सांसद जी ने कैसे बनाई जनता के बीच अपनी अमिट पहचान इनकी पुस्तकें क्यों झझकोर देती है आम जनमानस के ह्रदय पटल को ?
एक राष्ट्र व जन हित में जीवन समर्पित करने वाले सांसद कैसे बने समाज के मार्गदर्शक ? क्या वास्तव में उनके लेखक बनने के पीछे कोई रहस्य है या फिर केवल सच्चा राष्ट्र प्रेम ?
आज वी एस इन्डिया न्यूज चैनल दैनिक साप्ताहिक विचार सूचक समाचार पत्र सूचना एवम् प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त टीम के संपादक शिवाकांत पाठक एवम् उत्तराखंड क्राइम ब्यूरो चीफ मुकेश राणा से रूबरू होते हुए देहरादून में माननीय सांसद रमेश पोखरियाल के निजी सचिव श्री बेचैन कंडियाल ने बताया की सांसद जी को लेखन का बेहद शौक रहा है
आम जन मानस के ह्रदय को छू लेने वाली कविताएं सभी में राष्ट्र प्रेम का एक नया सन्देश देती है आप को बताते चलें कि सांसद रमेश पोखरियाल निशंक जी के लिए राम भक्त हनुमान की तरह पूर्ण रूप से समर्पित निजी सचिव बेचैन कंडियाल द्वारा भी अद्भुत लेखन शैली का उदाहरण पेश करते हुए कई पुस्तकों का विमोचन किया गया
पुस्तक लिखना उनका मात्र शौक नहीं अपितु भारतीय जनता पार्टी की नीतियों को जन जन तक कविताओं एवं लेख द्वारा पहुंचना उनका असली मकसद रहा ,जिसमें पतझड़ के साए नामक पुस्तक मानव जीवन के लिए नई प्रेरणा श्रोत साबित हुई श्री कंडियाल ने कहा कि सभी को एकता के सूत्र में पिरोने का प्रयास हम सदैव जारी रखेंगे !
समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करें संपादक शिवाकांत पाठक 9897145867,
मुकेश राणा सह संपादक 9368922217
Comments
Post a Comment