जवानों ने किया एस एस पी साहब का आभार व्यक्त! हरिद्वार
स. संपादक शिवाकांत पाठक!
रिपोर्ट रणविजय कुमार उत्तराखंड!भर्ती प्रक्रिया में नियुक्त जवानों को दूसरी खेप में वितरित की गई हैट,
आज दिनांक 04/06/22 को श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिस लाईन रोशनाबाद हरिद्वारा में प्रचलित महिला आरक्षी भर्ती प्रक्रिया में नियुक्त कर्मचारीगणों को तेज धूप व गर्मी के बचाव हेतु हैट वितरित किये गये। जिससे की सभी अधिकारी/कर्म0गण अपनी ड्यूटी को सही प्रकार से सम्पादित कर सकें।
जिसमें भर्ती प्रक्रिया में नियुक्त सभी जवानों द्वारा महोदय का आभार किया गया।
समाचारों, कविता, लेख, विज्ञापन हेतु संपर्क करें संपादक शिवाकांत पाठक 9897145867
Comments
Post a Comment