हर बुरे काम का अंजाम बुरा है यारो ,, राशन डीलर का फर्जीवाड़ा! हरिद्वार!
( सम्पूर्ण हरीद्वार में वर्षों से जारी है यह फर्जीवाड़ा ये तो एक बानगी है )
शिवाकांत पाठक उत्तराखंड!
फर्जीवाड़े में गंगनहर पुलिस ने राशन डीलर को किया गिरफ्तार , मृत पुत्र के नाम पर भी ले रहा था राशन महिला अधिवक्ता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही कोतवाली गंगनहर पुलिस को हैरान करने वाले तथ्य मिले । साक्ष्य संकलन की कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम ने खाद्य आपूर्ति विभाग के कर्मचारियों से पूछताछ के साथ ही अन्य आरोपों की जांच की तो प्रकाश में आया कि अभियुक्त नवनीत कुमार ने सस्ते गल्ले से सरकारी राशन की कालाबाजारी की गई , साथ अपने मृत पुत्र के नाम पर भी राशन प्राप्त कर गरीबों के खाद्यान का गबन किया है । प्राप्त साक्ष्य के आधार पर कोतवाली गंगनहर पुलिस ने दिनांक 18-06-2022 को आरोपी राशन डीलर नवनीत कुमार निवासी मकतूलपुरी रुडकी कोतवाली गंगनहर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेश पर कारागार में दाखिल किया । पुलिस टीम में- एस एच ओ गंगनहर एश्वर्यपाल,एस एस आई राठी , एस आई समीप पाण्डेय कांस्टेबल शिवचरण , बबलू , ,सन्तोष कुमार शामिल रहे!
किसी भी तरह की समस्या से संबंधित खबरें आप हमको भेजें संपर्क करें संपादक शिवाकांत पाठक 9897145867
Comments
Post a Comment