126 बच्चों ने कैंप में स्वास्थ्य व योग का लाभ उठाया।।

 


30 नवंबर रोशनाबाद हरिद्वार।


शाहिद अहमद।




आज दिनांक 29/11/2023 को निदेशक होम्योपैथिक स्वास्थ्य सेवाएं उत्तराखंड देहरादून डाॅ जे०एल०फिरमाल के आदेशानुसार व जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार  डाॅ0 विकास ठाकुर जी के निर्देशानुसार AHWC रोशनाबाद  होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ ओo पी o नौटियाल द्वारा आयुर विद्या कैंप का आयोजन राजकीय प्राथमिक विद्यालय नवोदय नगर में किया गया।  कैम्प में बच्चों और अध्यापक गणों  को  योग अनुदेशक योगाचार्य मनोज चौहान और योग अनुदेशक नीतू पाल ने लगभग 122 बच्चों को अध्यापकों को विभिन्न बीमारी से बचने के लिए योगाभ्यास व मर्म चिकित्सा  कराया जिसमें बच्चों को स्वस्थ जीवन शैली हेतु योगिक  क्रिया से अवगत कराया राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय से फार्मासिस्ट पुष्कर बर्थवाल ने निशुल्क औषधि वितरण कराया HWC रोशनाबाद हरिद्वार से सत्येंद्र कुमार जी का विशेष सहयोग रहा है स्कूल प्रधानाचार्य विनय कुमार ने डॉक्टर  नौटियाल जी के स्वास्थ्य कैंप लगाने के लिए डॉक्टर नौटियाल जी की पूरी टीम का धन्यवाद दिया l प्रधानाचार्य और अध्यापकों ने पूरी टीम का धन्यवाद दिया और कहा आने वाले समय में इस तरह के स्वास्थ्य कैंप स्कूल में होना आवश्यक है और लगवाए जाएंगे l



 टोटल- 126 बच्चों ने कैंप में स्वास्थ्य व योग का लाभ उठाया

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!