बस्ती के बीच कुष्ठ आश्रम निर्माण रोकने हेतु क्रमिक अनशन! नवोदय नगर हरिद्वार!
संपादक शिवाकांत पाठक!
नवोदय नगर हरिद्वार में घनी आबादी वाले इलाके में प्रशासन द्वारा कुष्ठ आश्रम निर्माण कार्य को सस्तुति प्रदान करने एवम निरंतर निर्माण कार्य जारी रहने को लेकर सिंह पाल सिंह सैनी पार्षद वार्ड नंबर तेरह नवोदय नगर के नेतृत्व में सैकड़ो लोगों ने 19 नवंबर से क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है ,,
सिंह पाल सिंह सैनी ने कहा कि प्रशासन द्वारा जो एडवाइजरी जारी की जाती है उसमे स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है कि कुष्ठ रोग संक्रामक है जो कि हवा या स्पर्श से फैलता है साथ ही इसके बैक्टीरिया कई वर्षों बाद अपना अस्तित्व दिखाते हैं ,,
आगे उन्होने कहा कि आने वाले समय में नवोदय नगर की जनता इसकी चपेट में आ सकती है इस बात को नकारा नहीं जा सकता,, इसलिए आम जनता की स्वास्थ सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु प्रशासन को अविलंब संज्ञान लेकर कुष्ठ आश्रम आबादी से दूर एकांत स्थान पर स्थानांतरित करना चाहिए,, सिंह पाल सिंह सैनी ने अपनी जनता की व्यथा एक गीत के माध्यम से प्रस्तुत कर सभी को हैरत में डाल दिया,,,
यदि ऐसा नहीं हुआ तो यह क्रमिक अनशन तब तक जारी रहेगा,, जब तक की इस समस्या का समाधान नहीं होता,,
आपको बताते चलें कि सिंह पाल सिंह सैनी बी जे पी के पार्षद हैं साथ ही इस जनकल्याण कारी मुद्दे को लेकर उत्तराखंड के दिग्गज नेताओं के साथ ही माननीय मुख्यमंत्री तक पहुंचा चुके हैं लेकिन अभी तक मात्र आश्वासन देकर सभी ने अपनी जिम्मेदारियों उत्तरदायित्वों से किनारा कर लिया
अब देखना यह है कि क्या शासन प्रशासन यूं ही मूक दर्शक बनकर तमाशा देखता रहेगा या फिर भारतीय जनता पार्टी के पार्षद जिसे सैकड़ो लोगों ने तमाम उम्मीदों के साथ चुना है उनकी आवाज प्रशासन तक पहुंचेगी,,
कुष्ठाश्रम को स्थानांतरण कराने हेतु अनिश्चित कालीन क्रमिक अनशन 19 नवंबर रविवार से सुचारू रूप से संचालित है
क्रमिक अनशन में प्रमुख रुप से सभासद सिंह पाल सिंह सैनी पार्षद बी जे पी,,,
सुनील कौशिक,संचित डागर,मनोज शर्मा,ओंमकार त्यागी,सुरेंद्र त्यागी,चंद्र मणि राय,दीपक नौटियाल चेयर मैन प्रतिनिधि,मंगला प्रसाद,राकेश राजपूत,मनीष चौहान,तीरथ सिंह, निखिल सैनी आदि मौजूद रहे,,!
समाचारों एवम विज्ञापनों हेतु सम्पर्क करें,,9897145867
Comments
Post a Comment