ये कैसा प्रजातंत्र है,,? ज्ञापन लेना तो दूर कुर्सी से टस से मस नहीं हुए डी एम ! नवोदय नगर हरिद्वार।

 


( नवोदय नगर का दुर्भाग्य या फिर सिस्टम की उपेक्षा ? )



स.संपादक शिवाकांत पाठक।



नवोदय नगर संघर्ष समिति ने आज जिलाधिकारी हरिद्वार के कार्यालय पर किया विशाल विरोध प्रदर्शन लेकिन अफसोस इस बात का रहा कि कार्यालय से 100 मीटर दूर धरना प्रदर्शनकारी भूखी प्यासी महिलाओ को देख नहीं पसीजा सिस्टम का दिल



सोचने वाली बात ये है कि जिलाधिकारी हरिद्वार ज्ञापन लेने ही नहीं आए बाद में ए डी एम को ज्ञापन सौंपा गया,,


शासन प्रशासन की इस चुप्पी के परिणाम आगामी  चुनाव में देखने को मिल सकते हैं ऐसा  जय किसन न्यूली ने कहा 


नवोदय नगर संघर्ष समिति ने आज जिलाधिकारी हरिद्वार के कार्यालय पर विशाल विरोध प्रदर्शन किया, उसके उपरांत ज्ञापन दिया,ज्ञापन में तत्काल प्रभाव से घनी आबादी में निर्माणाधीन कुष्ठ आश्रम का निर्माण कार्य पर रोक लगाने एंव  अन्यत्र स्थानांतरित करने के लिए कहा गया है, नवोदय नगर संघर्ष समिति की एक ही मांग है कुष्ठआश्रम घनी आबादी से दूर बनाया जाए  ,लगातार क्रमिक अनशन आज दसवें दिन भी जारी रहा ।आज जिलाधिकारी कार्यालय पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजवीर चौहान, महेश प्रताप राणा, बीएस तेजियान ,वरुण बालियान,अमित नोटियाल, किसान नेता दाताराम चौहान, उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे, संघर्ष समिति से सिंह पाल सिंह सैनी ,अतोल सिंह गुंसाई, राकेश राजपूत ,एमडी शर्मा,वरुण , चंद्रमणि राय, करताल सिंह नेगी, अशोक शर्मा , जयकिशन न्यूली,दीपक नौटियाल, पवन सैनी ,दिनेश चंद पांडे,नीरज त्यागी, विजय, विक्रम पुंडीर,आशीष शर्मा, विशाल वालिया, नीरज प्रैमी, देवी प्रसाद दुबे, तीरथ सिंह पेटवाल, कुंवर सिंह बिष्ट, देवेंद्र कंडारी, बिना कोटनाला , भागेश्वरी , दीपा जोशी, तारा देवी  ,सुहानी, सोनम, विनीता, मीनाक्षी, विद्या ,दिशा ,उर्वशी शर्मा, सीमा बिष्ट ,पूजा मंमगाई, बीना नेगी ,किरण ,संजना ,निक्की ,अर्चना ,सीता, ललिता आदि हजारों की संख्या में नवोदय नगर वासी मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!