अविश्वसनीय,,उदाहरण ,,गले से लगा लिया मजदूरों को सी एम धामी जी ने,,तुम मम प्रिय भरत सम भाई,,! उत्तरकाशी।

 



स.संपादक शिवाकांत पाठक।



 


( टनल से निकलते ही उत्तराखंड के मुख्य मंत्री पुस्कर सिंह धामी ने सभी मजदूरों को गले से लगाया )


पी एम मोदी जी ने भी मजदूरों से फोन पर बात की और उन्हें बधाई दी,,,पुष्कर सिंह धामी  ने टनल  से बाहर निकले मजदूरों को अपने गले से लगा लिया  यह दृश्य देख लोगो को त्रेता युग की याद आ गई,, जब प्रभु राम हनुमान जी को लंका से सीता की खोज कर वापस लौट कर आए तो हनुमान जी सोचते हैं कि मैं प्रभु के चरणों में गिर जाऊं,, और प्रभु राम उन्हे अपने हृदय से लगा लेते हैं,,  ठीक वैसे ही अपने देश , प्रदेश रूपी राम के कार्य में  फंसे मजदूरों का हाल जानने के लिए  सी एम धामी जी अस्पताल पहुंचे थे. जहां उन्होंने मजदूरों को एक-एक लाख रुपए के मुआवजे का चेक दिया है. सीएम धामी ने मजदूरों से मुलाकात करने के बाद कहा कि हमने सभी से बात की है सभी मजदूर स्वस्थ हैं.

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टनल में फंसे मजदूरों का हाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे थे. जहां उन्होंने मजदूरों को एक-एक लाख रुपए के मुआवजे का चेक दिया है.


साथ ही सभी मजदूरों के 20 दिन की छुट्टी भी दी गई ताकि वे लोग अपनें घर पर रह सके,,

 सीएम धामी मजदूरों से मुलाकात करने के बाद कहा कि हमने सभी से बात की है सभी मजदूर स्वस्थ है. सभी को 24 घंटे के लिए मेडिकल टीम की निगरानी मे रखा गया है. उसके बाद डॉक्टरों की सलाह से उन्हें वापस घर भेज दिया जाएगा. सीएम धामी ने एक बार फिर सभी लोगों को धन्यवाद कहा. 

माननीय प्रधान मंत्री मोदी जी ने स्वयं मजदूरों से बात कर यह स्पष्ट कर दिया कि संकट के समय में देश का मुखिया भी आप सभी के साथ है,, यह एक सोचनीय विषय है,



सर्फ समाचारों, लेख,कविता  , गीत के लिए सम्पर्क करें 📲 9897175867


प्रेस लिखे हुए वाहनों पर सवार लोगों की जांच करे प्रशासन,, प्रेस कार्ड के साथ ही उनके अखबार चैनल नियमित हैं या नहीं इस बात की भी जानकारी हासिल करना जरुरी है,, वरना पत्रकारिता का अस्तित्व समाप्त होने की कगार पर है,, उत्तराखंड सरकार से दैनिक विचार सूचक समाचार पत्र सूचना एवम प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त परिवार की मांग ,,,,,

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!