उत्तराखंड देश का स्वाभिमान है आंदोलनकारियो को कभी भुलाया नहीं जा सकता! सुनील कौशिक हरिद्वार!

 




स. संपादक शिवाकांत पाठक!



( भारतीय जनता पार्टी के सुनील कौशिक ने दीं हार्दिक शुभकामनाएं )



सामाज सेवी सुनील कौशिक ने उत्तराखंड स्थापना दिवस के अवसर पर सभी उत्तराखंड वासियों एवम नवोदय नगर वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान करते हुए शहीद राज्य आंदोलन कारियो को श्रद्धासुमन अर्पित किए 


सुनील कौशिक सामाज सेवी ने कहा कि राज्य आंदोलनकारियों के  अकथनीय प्रयासों एवम परिश्रम, और उनकी दृढ़ इच्छाशक्ति, संकल्प से ही उत्तराखण्ड राज्य का निर्माण हुआ। श्री कौशिक ने कहा राज्य सरकार शहीद आंदोलनकारियों के सपनों  को साकार करते हुए उत्तराखंड के विकास हेतु वचन बद्ध है। 


सुनील कौशिक  ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में संपूर्ण देश के साथ ही उत्तराखंड सरकार निरंतर विकास के पथ पर आगे की ओर बढ़ रही है । श्री कौशिक ने कहा कि उत्तराखंड को समस्या विहीन बनाने के साथ ही निराकरण संकल्प के मूल उद्देश्य के साथ  सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने  के लिए राज्य सरकार संकल्पित थी और है !


श्री कौशिक ने कहा कि उत्तराखंड का इतिहास बहुत लंबा है और इसमें इस क्षेत्र का गौरवशाली अतीत समाहित है। इसमें कुषाण, कुडिनास, कनिष्क, समुद्रगुप्त, कटारिया, पलास, चंद्र और पावरा सहित महान सम्राटों पर प्रकाश डाला गया है। विभिन्न हिंदू धर्मग्रंथों में भी उत्तराखंड का जिक्र मिलता है। गढ़वाल और कुमाऊं के इतिहास के माध्यम से उत्तराखंड के इतिहास को बेहतर ढंग से समझा जा सकता है। राज्य संस्कृति, जातीयता और धर्म का मिश्रण है।


9 नवंबर 2000 को उत्तराखंड भारत के 27वें राज्य के रूप में उत्तर प्रदेश से अलग हुआ। उस समय इसे उत्तरांचल के नाम से जाना जाता था। उत्तराखंड के सीमावर्ती राज्य तिब्बत, नेपाल, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और उत्तर प्रदेश हैं। उत्तराखंड का अर्थ संस्कृत की बोली से लिया गया है जिसका अर्थ है 'उत्तरी शहर'। 2007 में आधिकारिक तौर पर इसका नाम बदलकर उत्तरांचल से उत्तराखंड कर दिया गया।


अंत में पुन: सामाज सेवी सुनील कौशिक ने उत्तराखंड स्थापना दिवस पर सभी नवोदय नगर एवम शिवालिक गंगा बिहार कालौनी वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान की ,,,,


खबरों के लिए सम्पर्क करें  वी एस इंडिया न्यूज चैनल दैनिक विचार सूचक समाचार पत्र सूचना एवम प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त 🙏🙏 स.संपादक  शिवाकांत पाठक,, व्हाट्स एप नंबर 📲9897145867

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!