एक नहीं चालीस लोग नहीं 40 परिवारों की जिंदगी के बारे क्या सोचा आपने,,! मानवीयता से संबद्ध लेख।
स.संपादक शिवाकांत पाठक ।
कहीं ऐसा तो नहीं कि हम सभी परिवार वाद, प्रदेश वाद, क्षेत्र वाद, जातिवाद, पार्टीवाद, समाजवाद, स्वार्थ वाद के चक्कर में मानव वाद को भूलते जा रहे हैं,, सड़क, पानी, बिजली, या अपने स्वार्थ सिद्ध न होने पर हम काफी सक्रिय हो जाते हैं,, खुद को जनता के सामने सुपर हिट बनाने के लिए तमाम केंडिल मार्च, अनशन, आंदोलन, के साथ ही समाज सेवी साबित करने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं,, लेकिन दस दिनो से ऊपर का मामला है,, सिलक्यारा उत्तरकाशी उत्तराखंड में चल रही सुरंग की खुदाई में अचानक मलवा आने के कारण 40 परिवारों के मुखिया मजदूर फंस गए,, क्यों कि सुरंग का रस्ता मलवे से अवरुद्ध हो गया,, ख़बर में देखा गया कि दिल्ली में तमाम लोगों द्वारा उन फंसे हुए लोगों के लिए दुआ मांगी गई,, उत्तराखंड प्रदेश के मुख्य्मंत्री श्री पुस्कर सिंह धामी हर पल वहां स्वयं जाकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं ,, आने वाली रुकावटों के समाधान हेतु पुरी तरह से सक्रिय भूमिका निभाने में पुरी ताकत लगा रहे हैं,, केंद्र सरकार माननीय प्रधान मंत्री मोदी जी सी एम धामी जी से हर घण्टे बाद अपडेट ले रहे हैं,, और देश की जनता अपने अपनें कामों में व्यस्त हैं ,, यह इंसानियत को शर्मशार कर देने के लिए काफी है,,उत्तराखंड की इस ह्रदय विदारक घटना पर उत्तराखंड की जनता क्यों मौन है,, जबकि दिल्ली में कई स्कूलों के बच्चो ने मजदूरों की सलामती के लिए ईश्वर से प्रार्थना की ,, हम एक मनुष्य होने के बावजूद उन भयावह संकट में फंसे लोगों के लिए मंदिरों में जाकर उनकी सुरक्षा हेतु ईश्वर से प्रार्थना करना अपनी तौहीन समझ रहे है,, आज मानवता भी खून के आंसू रो रही होगी,,
प्रदेश का मुखिया होने के बावजूद निरभिमान होकर एक साधारण व्यक्ति की भांति जमीन पर बैठ कर 40 जिंदगियों के लिए प्रयास का जायजा लेते माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी,,,
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को सिलक्यारा, उत्तरकाशी में सिलक्यारा टनल रेस्क्यू ऑपरेशन के संबंध में अस्थाई मीडिया सेंटर, सिलक्यारा में प्रेस ब्रीफिंग की।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि कठिन परिस्थितियों में सरकार पूरी शिद्दत के साथ रेस्क्यू कार्य में जुटी है। पाइप में फंसी ऑगर मशीन को जल्द ही काट के निकाल लिया जाएगा। जिसके लिए हैदराबाद से प्लाज्मा कटर भी मंगाया गया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उन्होंने स्वयं कम्युनिकेशन सिस्टम के माध्यम से अंदर फंसे लोगों से बात की है। अंदर फंसे सभी श्रमिक स्वस्थ हैं। उन्होंने कहा केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा समन्वय बनाते हुए सभी संभव विकल्पों पर कार्य किया जा रहा है।
मैं अपनी लेखनी द्वारा माननीय मुख्यमंत्री सी एम धामी जी के प्रयासों की सराहना करता हूं,, साथ ही आशा करता हूं कि प्रदेश को सदैव ही ऐसा ही राजा उपलब्ध हो 🙏
इस दौरान कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, मुख्य सचिव एसएस संधू, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय( भारत सरकार) के सचिव अनुराग जैन, मौजूद रहे।
समाचारों एवम विज्ञापनों हेतु सम्पर्क करें,, स.संपादक शिवाकांत पाठक,,📲 9897145867🙏
Comments
Post a Comment