खनन विभाग की कार्यवाही से धरती के दुश्मनों में दहसत का माहौल। हरिद्वार।

 



संपादक शिवाकांत पाठक।


 अवैध खनन के खिलाफ राजस्व व खनन विभाग, हरिद्वार की संयुक्त कार्यवाही में 03 डम्फर, 04 ट्रेक्टर, 01 जे0सी0बी0 सहित 01 स्टोन क्रेशर सीज।


आज दिनांक 26 नवंबर 2023 को  उपजिलाधिकारी हरिद्वार श्री अजयवीर सिंह  हरिद्वार  के नेतृत्व में दो टीम का का गठन किया गया । इसमें एक टीम (नायब तहसीलदार व अन्य ) लाल ढांग श्यामपुर कांगड़ी की ओर गई। जिनके द्वारा दो ट्रैक्टर व एक डंपर अवैध खनन परिवहन के अंतर्गत पकड़े गए । दूसरी टीम ( उपजिलाधिकारी व अन्य ) द्वारा छापेमारी कार्रवाई की गई, जिसमें सिडकुल से एक ट्रैक्टर ट्रॉली व एक डंपर,  इब्राहिमपुर में ऋषभ स्टोन क्रशर पर जांच उपरांत कार्रवाई की गई । एक डंपर व एक जेसीबी को सीज किया गया । इसके उपरांत रेलवे पथरी चौराहा फाटक  पर एक ट्रैक्टर ट्राली को भी अवैध खनन परिवहन अंतर्गत सीज कर पथरी पुलिस को सुपुर्द किया गया। इसके अतिरिक्त ग्राम डांडी चौराहे से सुकरासा गांव  के बीच जीर्ण शीर्ण पुल का मौका निरीक्षण कर पीडब्ल्यूडी को तत्काल कार्रवाई हेतु निर्देश दिए । आज की कार्यवाही में अवैध खनन में संलिप्त कुल 5 डंपर, 2 ट्रैक्टर ट्रॉली, 1 जेसीबी सीज किए गए व एक स्टोन क्रशर पर कार्यवाही की है। उक्त कार्यवाही में उपजिलाधिकारी हरिद्वार अजयवीर सिंह, नायब तहसीलदार वेदपाल सैनी, राजस्व निरीक्षक धनीराम सैनी,  अनिल गुप्ता व राजस्व उप निरीक्षक सुलेमान एवं खनन विभाग, हरिद्वार से खनन निरीक्षक, मनीष कुमार, खनिज मोहर्रिर विजय एवं माधव सिंह उपस्थित रहे।



किसी भी प्रकार की समस्या या समाज एवम राष्ट्र के विरूद्ध कोई भी कार्य की सूचना, विडियो, फोटो, आडियो आप निर्भीक होकर हमको भेजिए आप यदि चाहेंगे तो आप का नाम गोपनीय रखा जाएगा,, यह हमारा आपसे वादा है,, सूचना एवम प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त परिवार वी एस इंडिया न्यूज चैनल दैनिक विचार सूचक समाचार पत्र आपकी सेवा में समर्पित है,, व्हाट्स एप नंबर,,9897145867

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!