व्यापार के केंद्र बिंदु जवाला पुर में सिर्फ इनकम टैक्स का छापा पढ़िए पूरी ख़बर! हरिद्वार !

 


धरम नगरी हरिद्वार में व्यापार की धुरी कहलाने वाले ज्वालापुर में अब तक तमाम कार्यवाहियां प्रशासन द्वारा की जा चुकी हैं,, लेकिन  अपना नाम न छापने की शर्त पर एक व्यक्ति ने जो कि थोक व्यापारी के यहां काफी समय से कार्यरत रहा था बताया कि सम्पूर्ण हरिद्वार में मिलावटी, एवम नकली,, खाद्ध सामग्री, आटा,दाल,चटक, साबुन सर्फ आदि तमाम चीजें निर्यात करने में सफलता अर्जित की है,, साथ ही पैक वस्तुओ में भी घट तौली कर जनता के साथ बेहद शर्मनाक लूट का कारोबार वर्षों से पनप रहा है,, वैसे इस ओर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट नहीं हो सका यह बात बेहद सोचनीय है,, क्यों कि बड़े मगरमच्छों यानी व्यापारियों ने अपनी पकड़ बहुत ही सुंदर बना रखी है यह बात जनचर्चा में शामिल है,, नकली दवाएं, पनीर, दूध इत्यादि का गढ़ माना जाने वाला ज्वाला पुर आज भी बदस्तूर तमाम अवैद्य कार्यों के लिए व्यापारिक दृष्टि कोण से मशहूर है,, 




हरिद्वार में मंगलवार को एक बीड़ी कारोबारी के घर पर आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा।  टीम ने कारोबारी के घर पर डेरा जमाया हुआ है। टीम की ओर से दस्तावेजों की जांच की जा रही है। जानकारी के अनुसार, आयकर की टीम सुबह करीब तीन बजे  ज्वालापुर स्थित वसंत विहार कॉलोनी में कारोबारी के घर पहुंची थी। इस दौरान टीम के साथ स्थानीय पुलिस भी साथ था।


वैसे यदि देखा जाए तो यह सत्य है कि हरिद्वार जिला प्रशासन को जनहित के नाते जवाला पुर में थोक व्यापारियों के यहां बिक रहे तमाम नकली सामानों की जांच करना चाहिए ताकि इसके दुष्परिणाम जनता को न भुगतना पड़ें,,

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!