कल उत्तराखंड स्थापना दिवस समारोह होगा संपन्न! नवोदय नगर हरिद्वार!
संपादक शिवाकांत पाठक !!
दीपक नौटियाल
चैयरमैन प्रतिनिधि ने सभी उत्तराखंड वासियों को 9 नवंबर " उत्तराखंड स्थापना दिवस " की हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान करते हुए कहा कि पूर्व की भांति इस वर्ष भी बड़े हर्षोल्लास के साथ नवोदय नगर में उत्तराखंड स्थापना दिवस का रंगारंग सांस्कृतिक समारोह आयोजन पर्वतीय बन्धु समाज समिति द्वारा पुराने पीठ मैदान में किया जा रहा है। । इस अवसर पर मुख्य आकर्षण में पहाड़ी संस्कृति के प्रतीक ढोल, दमौ, मसुकबीन, ध्वजा पताका, नंदा देवी डोली की यात्रा कीर्तन मंडली द्वारा ठीक शाम चार बजे श्री राम मंदिर से सुरु होकर पुराने पीठ तक पहुंचेगी। आप सभी से निवेदन है कि ठीक 3:30 पर श्री राम मंदिर पर परिवार और अपने ईस्ट भाई बन्धुओं के साथ ज्यादा से ज्यादा संख्या में एकत्रित हो देवडोली यात्रा में शामिल हो। आप सभी सम्मानित क्षेत्रिय वासियों से अनुरोध है इस आयोजन में अपनी गरिमय उपस्थिति दर्जकराकर इसे पूर्व की भांति सफल बनायें ।
आयोजक कर्ता :
पर्वतीय बन्धु समाज समिति, आप और हम सभी
Comments
Post a Comment