उपेन्द्र श्रीवास्तव के घर पर विधि विधान से संपन्न हुई चित्रगुप्त पूजा ! नवोदय नगर हरिद्वार!
स .संपादक शिवाकांत पाठक !
संसार में रहने वाले प्रत्येक प्राणी का लेखा जोखा रखने वाले चितगुप्त जी का पूजन विधि विधान के साथ वैदिक मंत्रों द्वारा उपेन्द्र श्रीवास्तव के निज निवास पर संपन्न हुआ ,, साथ ही छठ महापर्व की पूजा भी शास्त्रोक्त विधि से विद्वान ब्राह्मणों द्वारा सम्पन्न हुई ,, उपेन्द्र श्रीवास्तव जी के बारे में लोगों का मानना है कि हर पल समाज एवम जन हित में तत्पर रहते हुए लोगो की सेवा करना इनका अपना स्वभाव है,, धार्मिक आस्था के चलते प्रत्येक धार्मिक कार्यक्रमों में श्री उपेन्द्र श्रीवास्तव बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैं ,, उन्होने बताया कि उन्हें यह प्रेरणा समाज सेवी सुनील कौशिक द्वारा प्राप्त हुई साथ ही उन्होंने कहा कि ,, हरि व्यापक सर्वत्र समाना,, ईश्वर सभी में समान रूप से व्याप्त है ,, इसलिए जन सेवा ही ईश्वर की सच्ची आराधना है,,
समाचारों एवम विज्ञापनों हेतु सम्पर्क करें व्हाट्स एप नंबर,,📲 9897145867
अपने लेख, कविता, गीत, गजल, बच्चों के डांस आदि हमारे समाचार पत्र, चेनल, पोर्टल में प्रसारित करवाने हेतु भी आप संपर्क करें,,🙏🙏🙏🙏🙏
Comments
Post a Comment