रत्ना फाउंडेशन ने की मानवता की मिशाल कायम! हरिद्वार!
स. संपादक शिवाकांत पाठक!
एक भेंट के दौरान संयोजक रत्ना फाउंडेशन भास्कर चंद्रा ने कहा कि रत्ना फाउंडेशन द्वारा हरिद्वार शहर के अलग अलग स्थानों पर जानवरों को रात्रि में ठंड से बचने के लिए दरी, कंबल, बोरि इत्यादि बिछाई जा रही है आप लोग भी हमारे इस कार्य में सहयोग कर सकते हैं एवं आप लोग खुद भी अपने अपने स्थानों पर या घर के आसपास जानवरों की सेवा करने के लिए यह कार्य कर सकते हैं क्यों कि आप सभी जानते हैं कि मनुष्य जाति इस सम्पूर्ण सृष्टि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का कार्य करती है मानव जाति ईश्वर की प्रिय भी है सभी जीव मानव के आधीन हैं लेकिन मानव जाति केवल अपने स्वार्थ सिद्ध के लिए ही प्रत्येक जीवों के संपर्क में रहती है जैसे घोड़ा जिससे मानव जाति धन कमाने के साथ साथ सवारी भी करता है , कुत्तों को अपनी सुरक्षा के लिए पालता है, गाय, भैंस को भी दूध से जीविका चलाने के लिए पालता है , निष्वार्थ भाव से कुछ भी नहीं करता , जब कि सृष्टि खुद बताती है कि हमारी प्राण वायु (हवा) , ऊर्जा का संचार करने व हमको जीवित रहने के लिए उगाए गए फल , सब्जी, गेहूं आदि सभी के लिए उपयोगी सूर्य अपनी रोशनी निस्वार्थ देता है , नदियां अपना जल निस्वार्थ भाव से सभी को प्रदान करती है तो फिर हमको भी कुछ ऐसे काम अपने दैनिक जीवन में करना चाहिए जो कामना रहित हों स्वार्थ से लिप्त ना हों जैसे, चीटियों को प्रतिदिन आटा चीनी घी मिलाकर खिलाना, पक्षियों को चावल पानी देना, कुत्तों या अन्य जानवरों को सर्दी से बचाव के लिए बैठने हेतु कपड़े आदि का इंतजाम करना ही मनुष्यता का उदाहरण होगा जिसमें सभी को अपना सहयोग देना चाहिए यही कार्य निस्वार्थ भाव से रत्ना फाउंडेशन के सदस्यों व जन सेवा करने वालों के द्वारा हरिद्वार में किया जा रहा है!
सहयोग के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर = भास्कर चंद्रा 📲8535020107
आप अपने लेख, कविता, समस्या हमको दिए गए वॉट्स ऐप नम्बर पर भेजिए 9897145867
Comments
Post a Comment