नेहरू कालौनी में अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की! हरिद्वार उत्तराखंड!

 


स. संपादक शिवाकांत पाठक उत्तराखंड!




आज शाम को नेहरू कॉलोनी में मां भारती के सपूत उत्तराखंड के गौरव वीर शहीद CDS "जनरल बिपिन रावत जी" उनकी पत्नी श्रीमती मधुलिका रावत जी "एवं मां भारती के अन्य वीर शहीद देशभक्त जवानों को सच्चे मन से श्रद्धांजलि देने हेतु सिडिकुल मेन रोड से शिव मंदिर, नेहरू कॉलोनी तक, कैंडिल मार्च निकाला गया,


और देश भक्ति के नारे लगाए गए, वीर शहीद ,अमर रहे व नम आंखों से श्रद्धा सुमन अर्पित किए व सुधांशु राय ने कहा किपहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत (CDS General Bipin Rawat) और उनकी पत्नी मधुलिका समेत कुल 13 लोगों का आज बुधवार को निधन हो गया. पूरा देश इस हादसे से दुखी है. भारतीय वायुसेना का एमआई-17 हेलीकॉप्टर बुधवार को तमिलनाडु के नीलगिरि जिले में कुन्नूर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें सवार भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और अन्य 13 की मौत हो गई. चीन और पाकिस्‍तान जैसे नापाक इरादे वाले पड़ोसियों से देश की सुरक्षा के लिए बड़ी चुनौती के बीच भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत एक भरोसा का नाम है. कम समय में ही उन्‍होंने भारत की सैन्‍य तैयारियों को दुश्‍मनों से मुकाबले के लिए नई बुलंदियों पर पहुंचाया आज उनका ना होना हमारे लिए बेहद दुख की बात है!

 

शहीदों को श्रद्धांजलि कार्यक्रम में,


श्री वरुण शुक्ला जी,, सुधांशु राय, संजय चौहान, अजय वर्मा, पदम राजपूत, अर्जुन रावत , बृजेश , गणेश कोठियाल फौजी, सिप्पिन, जगबंधन, मनीष , विनोद , दीपक आर्य , राजेश भंडारी, केशव चौहान, अशोक, विनीत, जोगिंदर सिंह, विकास, लोकेंदर, राधेश्याम, राजेश तिवारी, शंकर, भगत सिंह, हेमंत मिश्रा, अजीत कुशवाहा, गोपाल, इंदर, हरीश, दीक्षित,नेगी, आदि मौजूद रहे।।

    शहीद जवान, अमर रहे

भारत माता की जय

वंदे मातरम, जय हिंद,


सफल चिकित्सा के लिए संपर्क करें 👇




       😔अलविदा जनरल बिपिन रावत जी और उनके सहयोगी मेरे शहीद देश के जवान 😔🙏


समाचारों के लिए संपर्क करें, वॉट्स एप नम्बर 9897145867,,8630065119

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!