जानिए वास्तु दोष और निवारण!

 


स. संपादक शिवाकांत पाठक! 




वास्‍तुशास्‍त्र के अनुसार अगर आपके घर की छत पर कोई भी फिजूल का सामान पड़ा हो तो उसे वहां से हटा दें। इसके अलावा अगर प्लास्टर आदि उखड़ गया हो तो उसकी शीघ्र अत‍िशीघ्र मरम्मत करवा लें। इसके अलावा अगर ईशान कोण में बोरिंग या अंडर ग्राउंड टैंक बनवा सकते हों तो जरूर बनवा लें। अगर नहीं बनवा सकते हैं तो ईशान कोण में एक सादा जल लगवाकर भी वास्‍तु दोष का निवारण क‍िया जा सकता है।



वास्‍तुशास्‍त्र के अनुसार अगर आपकी रसोई के गेट के ठीक सामने बाथरूम का गेट हो तो यह नकारात्मक ऊर्जा देता है। इस दोष से बचने के लिए बाथरूम तथा रसोई के बीच में एक कपड़े का पर्दा या किसी अन्य प्रकार का पार्टीशन खड़ा कर दें। ताकि रसोई से बाथरूम दिखाई न दे। मान्‍यता है क‍ि ऐसा करने से वास्‍तुदोष दूर हो जाता है।


समाचारों व विज्ञापनों के लिए संपर्क करें


9897145867,,8630065119

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!