चुनाव के समय तरह तरह के लॉलीपॉप की रणनीति ! हरिद्वार!रिजवान खान संयुक्त सचिव ( उत्तराखंड किसान कोंग्रेस)

 


शिवाकांत पाठक उत्तराखंड!


दि ग्राम टुडे समाचार सेवा!वर्तमान समय में मौजूदा सरकार द्वारा जिस तरह से तमाम जन कल्याण कारी योजनाओं को धरातल पर लाने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन अपने कार्यकाल के दौरान जनता का उत्पीड़न आर्थिक शोषण  करने में भी कोई कमी नहीं छोड़ी गई , यहां तक कि सब्जी, फल, बेचने वाले छोटे दुकान दारों पर हिटलर शाही दिखाते हुए 100, व 200 रुपए का चालान काटने के साथ साथ उनपर वरसाई गई लाठियों को क्या जनता भूल सकती है, एक सब्जी बेंचने वाला दिन में कितना कमाता है सोचिए जरा, आपदा में अवसर को चरितार्थ करते हुए मास्क ना पहनने पर गरीबों के चालान , हेलमेट ना पहनने पर चालान आदि क्या जायज है वह भी दुख की उस घड़ी में जब एक रोटी के लिए आदमी परेशान हो ? 15 लाख रुपए हर आदमी के खाते में आने का वादा करने वाले, रसोई गैस , पेट्रोल के दाम कम करने वाले वादे पूरे हुए क्या ? क्या सरकार यह सोच रही है की जनता कुछ नहीं जानती? सब कुछ जान चुकी है जनता क्यों कि सत्ता पक्ष के तमाम लोगों के कारोबार पर भी जनता की निगाह हैं जो कि सत्ता में होने का तमाम पार्षद , विधायक आदि नाजायज फायदा उठाकर मालामाल हो रहे हैं !


समाचारों के लिए संपर्क करें वॉट्स ऐप नम्बर  9897145867

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!