नम आंखों से नवोदय नगर वासियों ने निकाला कैंडल मार्च ! हरिद्वार!
स. संपादक शिवाकांत पाठक!
समाचारों के लिए संपर्क करें संपादक शिवाकांत पाठक 8630065119,9897145867
विमान दुर्घटना में शहीद वीर जनरल विपिन रावत व उनके साथियों की हृदय बिदारक मौत पर उनके बलिदान को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु आज नवोदय नगर हरिद्वार में दीपक नौटियाल चेयरमैन प्रतिनिधि के नेतृत्व में एक कैंडल मार्च शाम 6 बजे सामुदायिक केंद्र से नवोदय नगर चौक तक निकाला गया जिसमें नवोदय नगर के प्रबुद्घिशाली गणमान्य लोग मौजूद रहे पर्वतीय बंधु समाज के महावीर गुसाईं ने कहा कि भारतीय सुरक्षा योजनाओं के विशेष जानकार विपिन रावत की कमी कभी पूर्ण नहीं की जा सकती है
उत्तराखंड की भूमि ने सदैव देश बहादुर सैनिक दिए हैं जिसका गर्व हमेशा उत्तराखंड वासियों को रहेगा जनरल विपिन रावत व उनके साथियों का बलिदान कभी भी विफल नहीं हो सकता जनता के ह्रदय में वे हमेशा अमर रहेंगे! दीपक नौटियाल चेयरमैन प्रतिनिधि ने कहा कि सेना का हर अधिकारी व जवान भारत की अमूल्य निधि है जिसे खोकर उनकी पूर्ति नहीं की जा सकती आज जनरल विपिन रावत जिनके नाम से चीन पाकिस्तान कांपता था उनको खोकर देश रो रहा है कहते कहते दीपक नौटियाल जी की आंखो से अश्रु धारा प्रवाहित होने लगी बड़े धैर्य से खुद को संभालते हुए उन्होंने कहा कि देश का हर सैनिक अधिकारी व जवान भारत की रीढ़ है इस घटना पर आज हम सभी नवोदय नगर वासी उन सभी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके पराक्रम, साहस, बलिदान को अंतर्मन से नमन करते हैं !
Comments
Post a Comment