देश के जाबाज सैनिक अधिकारी को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि! हरिद्वार!
स. संपादक शिवाकांत पाठक उत्तराखंड!
देश की महत्वपूर्ण सुरक्षा योजनाओं के विशेष जानकर सैन्य अधिकारी जनरल विपिन रावत व उनकी पत्नी की दुर्घटना के कारण आकस्मिक निधन की खबर पाते ही देश में असहनीय दुख की लहर दौड़ गई हरिद्वार के बुद्धिजीवी वर्ग ने एक शोक सभा का आयोजन किया व दीपक जला कर उन्हें अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की साथ ही दो मिनट का मौन रखकर उनकी शहादत को नमन किया शोक सभा में तनवीर जी पत्रकार, अशोक चौहान पत्रकार,दीपक नौटियाल चेयरमैन प्रतिनिधि, मनोज कुमार नवोदय नगर विभाष पत्रकार, सिन्हा अध्यक्ष ( नेशनल पत्रकार यूनियन संघ) ,महावीर गुसाईं (अध्यक्ष पर्वतीय बंधु समाज) , स. संपादक शिवाकांत पाठक पत्रकार वी एस इन्डिया न्यूज चैनल, गुलफाम अली पत्रकार वी एस इन्डिया न्यूज चैनल, नवीन कुमार, अभिषेक शर्मा , सद्दाम पत्रकार, सुमित सैनी पत्रकार, संजय पुंडीर पत्रकार, आदि उपस्थित रहे!
आज देश में एक बहुत बड़ी अनहोनी घटी है। सेना के MI17V5 हैलीकॉप्टर में सवार 14 लोगों में 11 की मृत्यु की सूचना है। बता दें कि तमिलनाडु के कन्नूर में सेना का हैलीकाॅप्टर क्रैश हुआ, जिसमें जनरल विपिन रावत भी सपरिवार सवार थे। बताया गया कि जनरल विपिन रावत का को एक चिकित्सालय में उपचार दिया गया लेकिन सब प्रयास बेकार रहे । बता दें कि जंगल में दुर्घटनाग्रस्त होते ही हैलीकाॅप्टर बुरी तरह टूट-फट गया और उसमें आग लग गयी। दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। बता दें कि जनरल जोशी के बाद जनरल रावत दुसरे बड़े सैन्य अधिकारी हैं जिनका हैलीकाॅप्टर क्रैश हुआ है। जनरल रावत एक सुलझे हुए देश की सुरक्षा योजनाओें के जानकार और गंभीर भारतीय अधिकारी हैं। इस कारण वे देश के दुश्मनों की आंखो में खटक भी रहे होंगे। बता दें कि जनरल विपिन रावत का हेलीकॉप्टर एक बार पहले भी दुर्घटनाग्रस्त हो चुका है जिसमें वे बाल बाल बच गये थे। लेकिन इस बार काल को यही मंजूर था कि जनरल विपिन रावत की इस दुर्घटना में मृत्यु हो गई और उनकी पत्नी मधुलिका रावत की भी मौत हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि जनरल विपिन रावत एक जिंदा दिल इंसान साहसी और बहादुर अधिकारी थे उन्होंने कहा कि इस दुर्घटना से वे व्यक्तिगत रूप से व्यथित हैं।सुरक्षा एजेंसियों द्वारा गहन और सभी दृष्टिकोण से जांच शुरू कर दी गयी है।
Comments
Post a Comment