चुनाव से पूर्व बड़े अपराधियों पर होगी कड़ी कार्रवाई ! अशोक कुमार (पुलिस महानिदेशक)

 




स. संपादक शिवाकांत पाठक उत्तराखंड!





हरिद्वार,पुलिस लाइन रोशनाबाद हरिद्वार पहुंचकर डीजीपी अशोक कुमार ने पुलिस लाइन मे विभिन्न जगहो का निरीक्षण किया है।


पुलिस लाइन रोशनाबाद स्कूल के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के मेधावी छात्र छात्राओं को उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार की पत्नी अलकनंदा अशोक ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।



जहाँ छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए । पुलिस लाइन में आयोजित सांस्कृतिक गायिका में खासकर पहाड़ी गानो की धूम रही वही अलकनंदा अशोक ने छात्र छात्राओं को बेहतर शिक्षा मिले उसके लिए बच्चों को पढ़ने पर ध्यान देने की बात कही ।





क्या आप जानते हैं ?  आईपीएस अशोक कुमार की पहली पोस्टिंग उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद जिले में बतौर एएसपी हुई थी। विभाग के लिए उनके समर्पण भाव को हर कोई जानता है, लेकिन उनके मानवीय पहलू से हर वह पीड़ित वाकिफ है जो इनके दर पर अपनी पीड़ा लेकर पहुंचा। क्योंकि, आईपीएस अशोक कुमार ने हर पीड़ित की उसकी उम्मीद से बढ़कर मदद की। 


तीन दशकों में इलाहाबाद के बाद अलीगढ़, रुद्रपुर, चमोली, हरिद्वार, शाहजहांपुर, मैनपुरी, नैनीताल, रामपुर, मथुरा, पुलिस मुख्यालय देहरादून, गढ़वाल और कुमाऊं रेंज में वे अहम जिम्मेदारियां निभा चुके हैं। इनके अलावा आईपीएस अशोक कुमार सीआरपीएफ और बीएसएफ में भी प्रतिनियुक्ति पर रह चुके हैं। इन सभी जगहों पर उन्होंने अपने व्यक्तित्व की अमिट छाप छोड़ी। अशोक कुमार वर्तमान में डीजी कानून व्यवस्था उत्तराखंड के पद पर हैं। बेहद सरल स्वभाव के धनी , जनता के बीच पुलिस के मैत्री भाव को सम्मलित करने में कामयाब जनता की सुरक्षा के साथ साथ पुलिस कर्मियों की अंतर्व्यथा समझने वाले अशोक कुमार डी जी पी द्वारा लिखित पुस्तक खाकी में इंसान की प्रस्तुति वास्तव में एक गहन भावनात्मक विचारों के धनी अधिकारी के द्वारा ही संभव हो सका , 


जब कि गोस्वामी तुलसीदास जी ने रामचरित मानस में लिखा है,,


नहिं कोउ अस जनमा जग माहीं, प्रभुता पाई जाहि मद नाहीं.

अर्थात संसार में ऐसा कोई नहीं है जिसको प्रभुता पाकर घमंड न हुआ हो !


लेकिन घमंड का अर्थ अभिमान से होता है सच भी है कि प्रभुता यानी यश, पद, प्रतिष्ठा, धन आदि को पाकर भी यदि अभिमान ना हो तो वह व्यक्ति  या तो जीवन की वास्तविकता से परिचित होता है या फिर ईश्वर के प्रति समर्पित होता है जैसे सुतीक्ष्ण जी जो कि भगवान प्रभु राम अनन्य भक्त थे जब प्रभु राम ने कहा कि मंगो जो भी मांगना चाहते हो आज मैं दूंगा , तो जानते हैं सुतीक्ष्ण ने क्या मांगा ? अस अभिमान जाइ जनि भोरे। मैं सेवक रघुपति पति मोरे॥

सुनि मुनि बचन राम मन भाए। बहुरि हरषि मुनिबर उर लाए॥11॥

भावार्थ : ऐसा अभिमान भूलकर भी न छूटे कि मैं सेवक हूँ और श्री रघुनाथजी मेरे स्वामी हैं। मुनि के वचन सुनकर श्री रामजी मन में बहुत प्रसन्न हुए। तब उन्होंने हर्षित होकर श्रेष्ठ मुनि को हृदय से लगा लिया॥11॥


यहां पर वह अभिमान भी स्वाभिमान में परिणित हो गया भक्ति की जीत हुई राम ने वरदान दिया भी क्यो कि यह अभिमान मैं से रहित था , जबकि अभिमान ईश्वर का भोजन है 

सुनहु राम कर सहज सुभाऊ। जन अभिमान न राखहिं काऊ।।

संसृत मूल सूलप्रद नाना। सकल सोक दायक अभिमाना।। 


ईश्वर अभिमान का विनाशक है लेकिन जहां पर अभिमान भी जनता व ईश्वर की उपासना बन जाए वह भक्ति में परिणित हो जाता है !



आपको बता दें की लक्सर में आयोजित कार्यक्रम जन संवाद संगोष्ठी में शामिल होना है जिसके लिए वह आज हरिद्वार आए हैं उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव नजदीक है पुलिस ने सकुशल चुनाव कराने के लिए कमर कस ली है चुनाव में किसी भी तरह की ढिलाई नहीं बरती जाएगी इसके लिए अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों को सख्त निर्देश जारी कर दिए हैं आगामी 23 ,, 24 दिसंबर को देहरादून में चुनाव आयोग की बैठक भी होनी है उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले बड़े अपराधियों और उपद्रवियों पर कार्रवाई की जाएगी ताकि चुनाव शांतिपूर्ण हो सके पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि चुनाव के दिन उत्तराखंड के सभी छह बॉर्डर पूरी तरह सील रहेंगे । बॉर्डर पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा! आने-जाने वालों पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा अगर इस प्रकरण में जरा भी कोताही बरती गई तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई तय है!

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!