सादर आमंत्रण
विश्व के लिए चुनौती पूर्ण महामारी के समय नगर पालिका शिवालिक नगर द्वारा अपनी जनता की सुरक्षा के लिए स्वक्षता , भोजन , सेनेटाइजर आदि तमाम तरह से सजग प्रहरी की भांति तत्पर रहते हुए अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का कार्य करने वाले राजीव शर्मा अध्यक्ष व नगर पालिका के सहयोगी कर्मचारियों के लिए गौरपूर्ण बात है
कि शहरी विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में Best City In "Innovation And Best Practices" श्रेणी में North Zone में 1st Rank प्राप्त करने तथा उत्तराखंड के लिए अवार्ड जीतने पर नगर पालिका अध्यक्ष को जिला प्रशासन हरिद्वार द्वारा सम्मानित किए जाने के अवसर पर आप सादर आमंत्रित हैं। आपकी स्नेहिल उपस्थित अनिवार्य ही नहीं बल्कि नगर पालिका शिवालिक नगर के लिए गौरपूर्ण साबित होगी !
आप सभी पुन: अनुरोध है कि समय पर उपस्थित होकर हम सभी को कृतार्थ करें !
दिनांक- 13/12/2021, सोमवार
समय- 11बजे प्रातः
स्थान- होटल गार्डेनिया, सिडकुल हरिद्वार
निवेदक:-जिला प्रशासन हरिद्वार/नगर पालिका परिषद शिवालिक नगर हरिद्वार उत्तराखंड!
समाचारों के लिए संपर्क करें= स. संपादक शिवाकांत पाठक,, वॉट्स ऐप नम्बर ,9897145867, कालिंग ,8630065119
Comments
Post a Comment