भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ने जाना एक मजदूर का हाल ! हरिद्वार!
स. संपादक शिवाकांत पाठक!
गली नंबर 6 शिवालिक गंगा बिहार वार्ड नंबर 13 हरिद्वार
30 दिसंबर को झबरेड़ा विधानसभा से विधायक पद की तैयारी कर रहे सबसे मजबूत, प्रबल, दावेदार राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अनुसूचित मोर्चा भाजपा, पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा रुड़की, राजपाल सिंह जी हीरो मोटोकॉर्प से निकाले गए अरुण सैनी के परिवार से मिले और मजदूर परिवार का हालचाल जाना, हीरो कर्मचारी अरुण सैनी ने बताया वर्तमान झबरेड़ा विधायक देशराज कॉर्नवाल मजदूर को रोजगार दिलाने में विफल रहे ,जबकि अरुण सैनी एक स्वयंसेवक भी है अगर भाजपा सरकार में स्वयंसेवक को ही रोजगार नहीं मिलेगा, तो आम जनता को भाजपा सरकार कैसे रोजगार देगी , श्री राजपाल सिंह ने परिवार से वादा किया कि 2022 के चुनाव से पहले ही अरुण सैनी रोजगार पर होंगे और जल्द ही राजपाल सिंह उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात करेंगे और मजदूर को रोजगार दिलाने का पूर्ण प्रयास करेंगे।
समाचारों के लिए संपर्क करें स=संपादक शिवाकांत पाठक 9897145867,,8630065119
Comments
Post a Comment