जनरल विपिन रावत व सैनिकों की सहादात अविस्मरणीय! अध्यक्ष अनूप सिंह सिद्धू (श्रमजीवी पत्रकार यूनियन अध्यक्ष )

 




स. संपादक शिवाकांत पाठक!


प्रदेश महामंत्री विश्वजीत सिंह नेगी के निर्देशानुसार श्रम जीवी पत्रकार यूनियन संघ इकाई हरिद्वार की ओर से शहीद जनरल विपिन रावत व  उनके साथी सैनिकों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर रखा गया दो मिनट का मौन !




सरकार से  श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ,उतराखण्ड की हरिद्वार इकाई के महामंत्री ज्ञान प्रकाश पाण्डेय ने  जनरल बिपिन रावत को भारत रत्न देने की मांग व कहा कि शहीदों की शहादत कभी भी भुलाई नहीं जा सकती युगों युगों तक भारत माता के लाल अमर रहेंगे




 श्रद्धाजंलि अर्पित कर शोक सभा में रखा गया दो मिनट का मौन !


हरिद्वार। 08 दिसम्बर को तमिलनाडू के कुन्नूर में विमान क्रेश में देश के प्रथम चीफ आफ डिफेंस स्टाफ सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी धर्मपत्नी मधुलिका रावत सहित 13 अन्य वीर जवानों की आकस्मिक मृत्यु पर श्रद्धाजंलि देने के लिए  श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ,उतराखण्ड की हरिद्वार इकाई ने एक शोक सभा आयोजित कर मृतकों को भावुक क्षणों में अश्रुपूरित श्रद्धाजंलि अर्पित की। 



श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ,उतराखण्ड की हरिद्वार इकाई के जिलाध्यक्ष अनूप सिंह सिद्धू ने  जनरल बिपिन रावत, उनकी धर्मपत्नी और दिवंगत आत्माओं की शान्ति और परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना करते हुए कहा कि  सेना का हर अधिकारी व जवान भारत की अमूल्य निधि है जिसे खोकर उनकी पूर्ति नहीं की जा सकती आज जनरल विपिन रावत जिनके नाम से चीन पाकिस्तान कांपता था उनको खोकर देश रो रहा है कहते कहते श्री सिद्धू जी की आंखो से अश्रु धारा प्रवाहित होने लगी बड़े धैर्य से खुद को संभालते हुए उन्होंने कहा कि देश का हर सैनिक अधिकारी व जवान भारत की रीढ़ है इस घटना पर आज हम सभी पत्रकारों के साथ  सभी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके पराक्रम, साहस, बलिदान को अंतर्मन से नमन करते हैं!देश के रक्षा प्रमुख उत्तराखण्ड के वीर सपूत जनरल बिपिन रावत देश के गौरव थे। वही कोषाध्यक्ष विनीत धीमान ने कहा कि जनरल बिपिन रावत ने सेना के आधुनिकीकरण के लिए अहम भूमिका निभाई। 

श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ,उतराखण्ड की हरिद्वार इकाई के जिला महामंत्री ज्ञान प्रकाश पाण्डेय ने संगठन की ओर जनरल बिपिन रावत को भारत सरकार से भारत रत्न देने की मांग भी की। उन्होंने कहा कि इसके लिए संगठन की तरफ से जल्द ही जिला प्रशासन के माधयम से भारत सरकार को एक ज्ञापन भी प्रेषित किया जायेगा।  

शोक सभा में अनूप सिंह सिद्धू ,ज्ञान प्रकाश पाण्डेय ,विनीत धीमान ,प्रभात कुमार ,अशोक गिरी ,सद्दाम हुसेन ,बबलू थपरियाल ,नवीन कुमार ,राकेश वर्मा ,मनीष मलिक ,योगेश शर्मा ,संजय लम्बा मनीष शर्मा साहिब सिंह ने अपनी भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित की। अंत में मृतकों की आत्मा की शान्ति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।


समाचारों के लिए संपर्क करें स. संपादक शिवाकांत पाठक 8630065119,9897145867

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!