लेखनी से कैसे बयां करूं विछुड़ने का दर्द ? हरिद्वार!

 




स. संपादक शिवाकांत पाठक!




चौपाई :  जहाँ जनक गुरु गति मति भोरी । प्राकृत प्रीति कहत बड़ि खोरी ॥ बरनत रघुबर भरत बियोगू । सुनि कठोर कबि जानिहि लोगू ॥1 ॥ 




भावार्थ : -जहाँ जनकजी और गुरु वशिष्ठजी की बुद्धि की गति कुण्ठित हो , उस दिव्य प्रेम को प्राकृत ( लौकिक ) कहने में बड़ा दोष है । श्री रामचंद्रजी और भरतजी के वियोग का वर्णन करते सुनकर लोग कवि को कठोर हृदय समझेंगे ! इसलिए विदाई के समय विरह की वेदना को सविस्तार वर्णन नहीं कर सकता बस इतना ही काफी है कि विदाई समारोह में सभी की आंखे नम थीं!



उत्तराखण्ड शासन द्वारा निर्गत स्थानान्तरण सूची के तहत जनपद हरिद्वार से पुलिस मुख्यालय/गैर जनपद स्थानान्तरण होने पर जनपद हरिद्वार में पुलिस अधीक्षक क्राइम/ट्रैफिक  पी.के.राय का स्थानान्तरण पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी पद पर, पुलिस अधीक्षक नगर कमलेश उपाध्याय का स्थानान्तरण बतौर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जनपद देहरादून पद पर व एएसपी/सीओ सदर डॉ0 विशाखा अशोक भदाणे का स्थानान्तरण बतौर पुलिस अधीक्षक क्राइम व मुख्यालय, जनपद देहरादून होने पर आज दिनांक 17-12-2021 को रोशनाबाद हरिद्वार स्थित पुलिस कार्यालय में विदाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। समारोह में पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार डॉ0 योगेन्द्र सिंह रावत द्वारा एसपी ग्रामीण प्रमेन्द्र डोबाल, एएसपी/सीओ ज्वालापुर रेखा यादव, एएसपी संचार विपिन कुमार, सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह व अन्य अधिकारी/ कर्मचारी गण की मौजूदगी में स्थानान्तरण पर गए अधिकारियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ विदाई दी गई।




समाचारों के लिए संपर्क करें स.संपादक शिवाकांत पाठक

9897145867,8630065119


Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!