दुर्घटना में शहीद जनरल विपिन रावत व साथियों को श्रद्धांजलि! हरिद्वार!

 



स. संपादक शिवाकांत पाठक!




विश्व मानव अधिकार दिवस के उपलक्ष्य में मानवाधिकारों के  संरक्षण एवं संवर्धन हेतु 20 वर्षों से कार्यरत द ह्यूमन राइट्स वेलफेयर एसोसिएशन की एक शोक सभा का आयोजन जी हिंदुस्तान कार्यालय निकट तुलसी चौक हरिद्वार में किया गया जिसकी अध्यक्षता आदरणीय पंडित बाल कृष्ण शास्त्री तथा संचालन राष्ट्रीय महासचिव अनूप प्रकाश भरद्वाज एडवोकेट द्वारा की गई।

सभा में उपस्थित लोगों ने दुर्घटना में शहीद हुए जनरल विपिन रावत जी एवम अन्य शहीद सैनिकों की आत्मा की शांति के लिए शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा  तथा श्रद्धांजलि अर्पित की इसके उपरांत कुष्ट आश्रम जाकर कुष्ठ रोगियों को फल वितरण किया । मानवधिकार टीम के अध्यक्ष पंडित बाल कृष्ण शास्त्री ने कहा कि विपिन रावत हमारे देश की सुरक्षा प्रणाली के सबसे बड़े प्रहरी थे उनके योगदान  को कभी भुलाया नही जा सकता है पूरे देश में शोक की लहर है।


राष्ट्रीय महासचिव अनूप प्रकाश भारद्वाज एडवोकेट ने कहा कि पूरे विश्व में आज के दिन मानव अधिकार दिवस मनाया जाता है। हमारा भारत देश विश्व में मानवाधिकारों की सुरक्षा में प्रथम स्तर पर है। सभी को मिलकर मानवाधिकारों के लिए आवाज उठानी चाहिए और कर्तव्यों का पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि दीन दुखी एवम कुष्ट रोगियों की सेवा करना भी सबसे बड़ा मानव धर्म है। शोक सभा में मनोज विश्नोई, पंकज शर्मा, प्रदीप वर्मा,सोहन लाल तायल, पंडित चंद्र मोहन शास्त्री, प्रतीक त्यागी,अखिलेश कुमार शर्मा, डाक्टर सुरेंद्र सिंह ओलिहान, जय कुमार शर्मा, गोविंद सिंह बिष्ट, मीनू शर्मा, प्रियंका शर्मा, सुशील कुमार, रिशी आदि ने श्रद्धांजलि दी।

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!