(हां मैं एक सड़क हूं ! मुझे भी पीड़ा होती है )

 





 मुझे पीडा इसलिए नहीं होती है , कि मेरे ऊपर से हजारों गाड़ियां गुजरती हैं । मुझे पीड़ा इसलिए होती है , कि जब मुझे , डामर के काले नकली कपड़े पहनाए जाते हैं , 



और चंद दिन बाद वह कपड़े उधड़ जाते हैं । और मिल जाता है न्योता , इंतजार में बैठी दुर्घटनाओं को । 



मैं फिर दुखी हो जाती हूं , जब खून से मेरे कपड़े लाल हो जाते हैं । मैं कितनी भी कोशिश करती हूं , इन लाल खून के धब्बों से बचने की , लेकिन मैं हर बार विफल हो जाती हूं ।


 और लग जाता है , एक और धब्बा । मैं सड़क हूं ! मुझे भी पीड़ा होती है । नेताओं के आगमन पर मुझको सजाया जाता है । सारे दाग धब्बे मिटाए जाते हैं ।



 नकली मिलावटी डामर की तब , एक और परत चढ़ाई जाती है । सफेद चूने की लकीरें खींची जाती हैं । और सरपट दौड़ जाती हैं , नेताओं की गाड़ियां । शाम आते - आते फिर मैं आ जाती हूं , अपने उसी पुराने रूप में । 



मेरे चमकीले कपड़े फिर उधड़ जाते हैं । और फिर लाल धब्बों का मुझे डर सताने लगता है । मैं सड़क हूं ! मुझे भी पीड़ा होती है । यह सफेद कुर्ते वाले तो कभी - कभी आते हैं । ये तो बच जाते हैं !



मगर जिन से मैं रोज रूबरू होती हूं , उन्हें घायल होते कैसे देख सकती हूं । उनकी हर चोट पर मेरी आह निकलती है । कौन समझेगा उनका और मेरा दर्द | कब तक मुझे नकली कपड़ों से ढका जाएगा । 


कब तक दुर्घटनाओं को न्योता दिया जाएगा । मैं सड़क हूं ! मुझे भी पीड़ा होती है । क्यों ? नहीं होता खर्च , बजट का शत प्रतिशत मुझे बनाने में ।


 क्यों ? बंदरबांट की जाती है , मेरे बजट की । और तुम ' जो बंदरबांट करते हो , मेरे बजट का । तुम कब तक बच पाओगे । 


तुम भी तो एक दिन , मेरी छाती में फिसल कर मर जाओगे । तब वह पैसा किस काम आएगा । मैं सड़क हूं ! मुझे भी पीड़ा होती है ।



 रचनाकार= संजय नेगी  सजल ' नवोदय नगर हरिद्वार  सर्वाधिकार सुरक्षित





समाचारों के लिए संपर्क करें

9897145867,8630065119


Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!