नव विवाहिता ने फांसी लगाकर जान दी पोलिश जुटी जांच में!
(दूसरी ओर,,सिर काटी लाश मिलने से पुलिस हुई चौकन्ना)
स. संपादक शिवाकांत पाठक!
हरिद्वार के सिडकुल इलाके में नवविवाहिता ने फांसी लगा ली. जिस नवविवाहिता ने आत्महत्या की है, उसकी शादी एक साल पहले ही हुई थी. नवविवाहिता सिडकुल थाना क्षेत्र में किराए के मकान में रहती थी.
हरिद्वार: सिडकुल थाना क्षेत्र के रावली महदूद गांव में नवविवाहिता ने आत्महत्या की है. महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना का जानकारी ली.
जानकारी के मुताबिक नवविवाहिता सरिता (20) पत्नी अमित विकाश नगर कालौनी रावली महदूद में किराए के मकान में रहती थी. महिला की एक साल पहले ही शादी हुई थी. आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है पुलिस गहराई से इस मामले की जांच कर रही . पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है !
आज दिनांक 26-12-2021 को थाना सिडकुल क्षेत्रान्तर्गत थाना सिडकुल से करीब 500 मीटर आगे सूर्यनगर कालोनी जोहड में एक अज्ञात पुरुष का शव बरामद हुआ है । शव का धड नही है शेष आधा हिस्सा सडी - गली हालत में है शव लगभग एक से डेढ माह पुराना प्रतीत हो रहा शव को बाद पंचायतनामा की कार्यवाही के पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी जिला अस्पताल हरिद्वार में दाखिल किया गया !
समाचारों के लिए संपर्क करें=9897145867,
Comments
Post a Comment