Posts

Showing posts from June, 2022

सेवा निर्वित्त विदाई, हम छोड़ चले इस महफिल को याद आए कभी तो मत रोना 😥 !

Image
  स. संपादक शिवाकांत पाठक!  8 पुलिसकर्मियों के सेवानिवृत्ति पर श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अन्य पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति में ससम्मान फूल माला व स्मृति चिन्ह देकर दी गयी भावभीनी विदाई- उ0नि0(वि0श्रे0) ना0पु0 देवेन्द्र असवाल:-  दिनांक 01.07.1982 कोपुलिस विभाग में कानि0 के पद पर भर्ती हुये। अपनी कड़ी मेहनत एवं परिश्रम के उपरान्त दिनांक 16.03.2012 को वरिष्ठता के आधार पर हेड कानि0 के पद पर पदोन्नति प्रदान की गई। श्री देवेन्द्र असवाल मूल रूप से जनपद पौड़ी गढ़वाल के मूल निवासी है। श्री देवेन्द्र असवाल के द्वारा पुलिस विभाग में 39 वर्ष 11 माह 29 दिवस की सेवा की गयी है, तथा सेवा के दौरान इन्हें अच्छे कार्यो के लिये उच्चाधिकारियो द्वारा समय- समय पर पुरस्कृत किया गया है। उ0नि0 ना0पु0 लाल सिंह का विवरण:-दिनांक 01.10.1984 को पुलिस विभाग में कानि0 के पद पर भर्ती हुये। अपनी कड़ी मेहनत एवं परिश्रम के उपरान्त को दिनांक 05.11.1998 को वरिष्ठता के आधार पर हेड कानि0, दिनांक 11.02.2011 को उ0नि0(वि0श्रे0) एवं वर्ष 31.10.21 में उ0नि0 के पद पर पदोन्नति प्रदान क...

क्षेत्र एवं जिला पंचायत परिसीमन की आपत्तियों का निस्तारण !हरिद्वार!

Image
   संपादक शिवाकांत पाठक! जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में मंगलवार को विकास भवन रोशनाबाद में शासन द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विकासखंड भगवानपुर, रुड़की और लक्सर के क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों के पुनः परिसीमन पर प्राप्त आपत्तियों को एक-एक करके उपस्थित आपत्तिकर्ता की  मौजूदगी  में सुना गया और आपत्तियों का निस्तारण किया गया क्यों कि जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय किसी भी कार्य में हीला हवाली बर्दास्त नहीं करते साथ ही सीनियर आई ए एस अफसर के रूप में जाने जाते हैं! समाचारों लेख, कविता, आदि एवम् विज्ञापनों  के लिए दिए गए नम्बर पर संपर्क करें 🙏आप मायूस ना हों सिर्फ एक बार अन्याय अत्याचार का विरोध करने के लिए संपर्क करें📲 9897145867🖥️

बर्फ की चादर ओढ़ कर करते हैं कठिन तप बर्फानी बाबा! बद्रीनाथ धाम!

Image
  स. संपादक शिवाकांत पाठक! वर्षों से हिमालय की वादियों में प्रसिद्ध तीर्थस्थल बद्रीनाथ धाम में   बर्फ के अंदर घोर तप साधना में लीन रहने वाले  बर्फानी बाबा अमृतानंद गिरी जी महाराज से वी एस इन्डिया न्यूज चैनल परिवार से हुई एक मुलाकात के दौरान सच्चाई से रूबरू कराते हुए बाबा ने बताया कि  जीरो से भी कम तापमान में बर्फ के अंदर रहकर भगवान नारायण की साधना में लीन रहते हुए कई वर्ष बीत गए तमाम अदृश्य शक्तियों द्वारा सुरक्षित रहने वाले बाबा बर्फानी पूरी तरह स्वस्थ हैं  क्यों कि हिमालय से प्राप्त जड़ी बूटियों के लगातार सेवन करने से बाबा बर्फानी की वास्तविक उम्र का पता नहीं चलता बाबा ने बताया कि एक बार पट बंद होने के बावजूद उन्हें बद्रीनाथ धाम में रहने का अवसर सरकार द्वारा दिया गया जबकि वहां किसी भी व्यक्ति को रुकने का प्राविधान नहीं है बाबा बर्फानी पर भगवान विष्णु का अपार कृपा रहती है जिससे बड़े बड़े रोगों का उपचार बाबा बर्फानी केवल जड़ी बूटियों द्वारा करते हैं ! संपर्क करें संपादक शिवाकांत पाठक 9897145867

असहाय विकलांग सेवा ट्रस्ट द्वारा भोजन व फलाहार वितरण! हरीद्वार !

Image
  कलियुग में मानव सेवा से बड़ा कोई भी धर्म या पुण्य नहीं है दीन दुखियों, गरीबों, विकलांगो, असहायों की सेवा मदद करने के लिए असहाय विकलांग सेवा ट्रस्ट इसलिए तत्पर हैं क्यों कि सोचिए साथ क्या जाएगा ? धन, दौलत, रिश्ते नाते, मकान कुछ भी साथ नहीं जा सकता तो फिर वह पूंजी निवेश करने की कोशिश करना चाहिए जो साथ जाना है ट्रस्ट के माध्यम से गरीबों की सेवा में  सहयोग राशि प्रदान करते हुए रामा कृष्णा ट्रेडिंग कंपनी अनाज मंडी ज्वालापुर के मालिक यशपाल सैनी, ऋषिलाल एंड संस एवम् हंस ट्रेडिंग कंपनी ज्वालापुर के रमन हंस साथ ही अग्रवाल ट्रेडर्स पीठ बाजार ज्वालापुर के मालिक मनीष अग्रवाल जी ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है व हम लोग ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हैं व समय समय पर सहयोग करते रहेंगे! तमाम गरीब बेबस लोगों के लिए वर्तमान समय पर असहाय बिकलांग सेवा ट्रस्ट वरदान साबित हो रहा है देश में धरम नगरी के नाम से मशहूर हरिद्वार भगवान विष्णु का ह्रदय कहलाता है शास्त्रों पुराणों में वर्णित हरीद्वार को सर्वश्रेष्ठ धर्म नगरी के नाम से जाना जाता है  तीर्थों के किया गया पुण्य अन्...

इंस्पेक्टर आर के सकलानी संभाली ज्वालापुर कोतवाली की कमान !!हरिद्वार ।

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक! रिपोर्ट मुकेश राणा,, उत्तराखंड प्रभारी निरीक्षक महेश जोशी के ट्रांसफर के बाद से रिक्त चल रही कोतवाली ज्वालापुर की जिम्मेदारी  इंस्पेक्टर आर . के . सकलानी के कंधों पर सौंप दी गई है । शनिवार को डीआईजी प्रभारी एसएसपी हरिद्वार डॉक्टर योगेन्द्र सिंह रावत द्वारा इसके आदेश जारी कर दिए गए है । निरीक्षक आर . के . सकलानी कुछ समय पहले जनपद टिहरी गढ़वाल से ट्रांसफर हो कर हरिद्वार आए थे । पुलिस कप्तान हरिद्वार द्वारा उनकी योग्यता को देखते हुए उन्हें ये जिम्मेदारी सौंपी है । समाचारों एवम् विज्ञापनों के लिए संपर्क करें संपादक शिवाकांत पाठक 📲9897175867

राष्ट्र हित सर्वोपरि मान कर सरकार के निर्णय का सम्मान करें!

Image
  स. संपादक शिवाकांत पाठक! पंकज कुमार समाज सेवी _🌸🌾 ”अग्निपथ योजना” के तहत भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के लिए सोमवार को थल सेना ने भी अपनी वेबसाइट पर गाइडलाइंस जारी कर दी। इससे साफ हो गया है कि थलसेना में अग्निवीरों की भर्ती ‘ऑल इंडिया ऑल क्लास’ के आधार पर ही होगी। यानि कोई भी अग्निवीर किसी भी रेजिमेंट और यूनिट में तैनात किया जा सकता है। इसके लिए 01 जुलाई को अधिसूचना जारी होगी। इसके बाद युवा पंजीकरण शुरू कर सकते हैं।_ नौशाद अली समाज सेवी _🌾अग्निवीरों की भर्ती के लिए नियमों में बदलाव:_ 👉 _अभी तक सेना की इन्फेंट्री रेजिमेंट में सैनिकों की भर्ती जाति, धर्म और क्षेत्र के आधार पर होती रही है। अग्निवीरों की भर्ती के लिए नियमों में बदलाव किया गया है। सेना के अग्निवीरों के लिए जारी नियमों के मुताबिक सभी अग्निवीर ऑफिसियल सीक्रेट एक्ट 1923 से बंधे होंगे। इसके तहत कोई भी अग्निवीर किसी भी तरह की गोपनीय जानकारी का खुलासा किसी अवांछित शख्स को नहीं कर सकेगा। इसके अलावा बाकी सभी सुविधाएं और नियम ठीक वैसे ही हैं जैसे वायु सेना सबसे पहले जारी कर चुकी है।_ अनूप प्रकाश भारद्वाज एडवोकेट _🌾मिलेंगी ये...

राजीव शर्मा द्वारा किए गए सभी कार्य जनता के लिए प्रेरणा श्रोत! शिवालिकनगर हरिद्वार!

Image
  शिवाकांत पाठक उत्तराखंड! नगर पालिका अध्यक्ष पद हेतु जनता द्वारा भारी बहुमत से चुने जाने वाले भाजपा  युवा नेता राजीव शर्मा द्वारा क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों हेतु शतत प्रयास आज उनकी एक अलग पहचान बनाने में कामयाब है कोरोना काल में गरीबों के लिए भोजन व्यवस्था एवम् क्षेत्र में सैनेटाइज के साथ साथ सफाई के लिए प्रयत्नशील रहने वाले श्री शर्मा  ने अल्पावधि में जो कीर्तमान स्थापित किया वह सब भारतीय जनता पार्टी के सिद्धांतों की कसौटी पर खरा उतरने के कारण अपने आप में एक इतिहास साबित हुआ  इन सभी में एक विशेष महत्व पूर्ण कामयाबी पर जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने विगत वर्ष कहा कि वर्ष 2016 से स्वच्छता अभियान की शुरुआत हुई तभी से स्वच्छता रैंकिग की भी शुरुआत हुई। स्वस्थ प्रतिस्पर्धा अच्छे परिणाम देती है। स्वच्छता के क्षेत्र में अब नई-नई तकनीक का भी इस्तेमाल हो रहा है। स्वच्छ सर्वेक्षण में बेस्ट सिटी इन इनोवेशन एंड बेस्ट प्रैक्टिस श्रेणी में शिवालिक नगर पालिका के नार्थ जोन में प्रथम स्थान हासिल कर उल्लेखनीय कार्य किया है। प्रदेश का गौरव बढ़ाया है। इसके लिए पालिकाध्यक्ष राजीव ...

राष्ट्र हित सर्वोपरि मान कर सरकार के निर्णय का सम्मान करें!

Image
  अनूप प्रकाश भारद्वाज एडवोकेट स. संपादक शिवाकांत पाठक! _🌸🌾 ”अग्निपथ योजना” के तहत भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के लिए सोमवार को थल सेना ने भी अपनी वेबसाइट पर गाइडलाइंस जारी कर दी। इससे साफ हो गया है कि थलसेना में अग्निवीरों की भर्ती ‘ऑल इंडिया ऑल क्लास’ के आधार पर ही होगी। यानि कोई भी अग्निवीर किसी भी रेजिमेंट और यूनिट में तैनात किया जा सकता है। इसके लिए 01 जुलाई को अधिसूचना जारी होगी। इसके बाद युवा पंजीकरण शुरू कर सकते हैं।_ पंकज कुमार समाज सेवी _🌾अग्निवीरों की भर्ती के लिए नियमों में बदलाव:_ 👉 _अभी तक सेना की इन्फेंट्री रेजिमेंट में सैनिकों की भर्ती जाति, धर्म और क्षेत्र के आधार पर होती रही है। अग्निवीरों की भर्ती के लिए नियमों में बदलाव किया गया है। सेना के अग्निवीरों के लिए जारी नियमों के मुताबिक सभी अग्निवीर ऑफिसियल सीक्रेट एक्ट 1923 से बंधे होंगे। इसके तहत कोई भी अग्निवीर किसी भी तरह की गोपनीय जानकारी का खुलासा किसी अवांछित शख्स को नहीं कर सकेगा। इसके अलावा बाकी सभी सुविधाएं और नियम ठीक वैसे ही हैं जैसे वायु सेना सबसे पहले जारी कर चुकी है।_ स्वतंत्र पाठक समाज सेवी  _🌾...

हर बुरे काम का अंजाम बुरा है यारो ,, राशन डीलर का फर्जीवाड़ा! हरिद्वार!

Image
  ( सम्पूर्ण हरीद्वार में वर्षों से जारी है यह फर्जीवाड़ा ये तो एक बानगी है ) शिवाकांत पाठक उत्तराखंड! फर्जीवाड़े में गंगनहर पुलिस ने राशन डीलर को किया गिरफ्तार , मृत पुत्र के नाम पर भी ले रहा था राशन महिला अधिवक्ता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही कोतवाली गंगनहर पुलिस को हैरान करने वाले तथ्य मिले । साक्ष्य संकलन की कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम ने खाद्य आपूर्ति विभाग के कर्मचारियों से पूछताछ के साथ ही अन्य आरोपों की जांच की तो प्रकाश में आया कि अभियुक्त नवनीत कुमार ने सस्ते गल्ले से सरकारी राशन की कालाबाजारी की गई , साथ अपने मृत पुत्र के नाम पर भी राशन प्राप्त कर गरीबों के खाद्यान का गबन किया है । प्राप्त साक्ष्य के आधार पर कोतवाली गंगनहर पुलिस ने दिनांक 18-06-2022 को आरोपी राशन डीलर नवनीत कुमार निवासी मकतूलपुरी रुडकी कोतवाली गंगनहर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेश पर कारागार में दाखिल किया । पुलिस टीम में- एस एच ओ गंगनहर एश्वर्यपाल,एस एस आई राठी , एस आई समीप पाण्डेय कांस्टेबल शिवचरण ,  बबलू , ,सन्तोष कुमार शामिल रहे! किसी भी तरह की समस्या से संबंधित खबरें आप हमको...

शिक्षा के क्षेत्र में अद्वितीय है ऑक्सफोर्ड इंस्टीट्यूट ! ज्वालापुर हरिद्वार!

Image
  स. संपादक शिवाकांत पाठक! उत्तराखंड की धरम नगरी हरीद्वार से शिक्षा के क्षेत्र में अनोखी कामयाबी हासिल करने वाले सचिन चौहान ने बनाई अपनी एक अलग पहचान! धरम नगरी हरीद्वार में अन्धकार से प्रकाश की ओर युवा पीढ़ी को ले जाने वाले सचिन  चौहान की कोशिश आज कामयाबी की बुलंदियों को छू रही है  उनके द्वारा रात दिन युवा पीढ़ी को प्रत्येक विषय की शिक्षा देने के साथ साथ खास कर वर्तमान समय की मांग को देखते हुए फर्राटेदार अंग्रेजी बोलने की कला भी सचिन चौहान चंद दिनों में सिखा देते हैं   जिससे तमाम छात्रों का भविष्य बुलंदियों को छू रहा है और वे खुश देखे गए  ऑक्सफ़ोर्ड इंस्टीट्यूट शारदा कॉम्प्लेक्स  के नाम से जाना जाता है जो कि रेलवे ओवर ब्रिज ज्वालापुर के पास है  छात्रों ने बताया कि यह इंस्टीट्यूट बहुत ही कम पैसे में अच्छी शिक्षा का माध्यम है ! इसके जरिए हम लोग अपने सपनों को साकार रूप देकर खुशी महसूस कर रहे हैं ! छात्रों का भविष्य उज्जल बनाने हेतु संपर्क करें📲📲9719040022 सचिन चौहान  विज्ञापन एवम् समाचारों के लिए संपर्क करें संपादक शिवाकांत पाठक 📲9897145867

पूछता है हरिद्वार,,जब निर्माण अवैध हैं तो फिर क्यों सो रहा है नगरनिगम? हरिद्वार!

Image
  स. संपादक शिवाकांत पाठक! हरिद्वार कनखल चौक बाजार में नगर निगम की भूमि रानी की हवेली पालिका मार्केट में 18 दुकाने बनी हुई है नगर निगम ने 18 दुकानों के सामने ग्राहकों और आमजन की सुविधाओं के लिए 10 फुट के बरामदे की गैलरी बनाई हुई थी जिसे दुकानदारों ने अनाधिकृत रूप से कब्जा कर अपनी दुकान ■ में शामिल कर लिया है व गैलरी के बाहर T शटर लगा दिया हैशिकायतकर्ता ने बताया कि न्यायालय नगर मजिस्ट्रेट द्वारा रानी की ■ हवेली पालिका मार्केट में दुकानदारों के द्वारा बरामदे पर अवैध कब्जा कर शटर लगाने के संबंध में नोटिस भी दिए गए हैं आदेश में लिखा गया था की दुकानदारों द्वारा किए गए अनाधिकृत कब्जे हो हटाया जाए लेकिन  दुकानदारों द्वारा न्यायालय के आदेश का उल्लंघन करते हुए कब्जा किए बैठे  हैंशिकायतकर्ता ने बताया कि नगर निगम व दुकानदारों के बीच अनुबंध में यह उल्लेख किया गया है कि दुकानदारों द्वारा दुकान के बाहर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण नहीं किया जाएगा और किसी प्रकार की तोड़फोड़ व परिवर्तन भी नहीं किया जाएगा  लेकिन दुकानदारों ने अनुबंध का उल्लंघन करते हुए बरामदे को कवर्ड कर शटर लगा लिए है...