सरकार कितना इनाम रखे हैं हम पर पूरे 15 हजार ,, तो फिर अब जेल जा!कोतवाली नगर हरिद्वार!
( पोक्सो मामले में लगभग डेढ़ साल से फरार चल रहा था आरोपी )
स.संपादक शिवाकांत पाठक!
दिनांक 19.02.22 को वादी सुनील कुमार पुत्र हरीश चन्द निवासी हरिकृष्णा घाट के सामने भूपतवाला कोतवाली नगर जनपद हरिद्वार द्वारा उनकी नाबालिग पुत्री मनीषा के साथ साथ नामजद अभियुक्त श्याम बाबू पुत्र महावीर प्रसाद निवासी दुर्गानगर भूपतवाला कोतवाली नगर जनपद हरिद्वार के विरूद्ध मु0अ0स0 84/22 धारा 376(3), 363, 506 भादवि व 3ए/4 पोक्सो अधिनियम में अभियोग पंजीकृत करवाया गया था।
तब से अभियुक्त लगातार फरार चल रहा था अभियुक्त गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदल रहा था जिस कारण अभियुक्त के विरूद्ध मफरूरी में आरोप पत्र माननीय न्यायालय दाखिल किया गया व धारा 82/83 दण्ड प्रकिया संहिता में अभियुक्त की कुर्की हेतु आदेश जारी करवाया गया।
अभियुक्त पर ₹5000 का इनाम घोषित किया गया था। लगातार फरार चलने पर व गंभीर प्रवृति का अपराध होने के करना अभियुक्त पर पुनः ₹15000 का ईनाम घोषित किया गया था।
अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु लगातार किए जा रहे प्रयास के फलस्वरूप पुलिस टीम को दिनांक 16.10.2023 को हिलबाई पास रोड मोतीचूर जाने वाले रास्ते से 15000 के इनामी अभियुक्त को दबोचने में सफलता हाथ लगी। पुलिस टीम सीआईयू हरिद्वार में निरी0 एश्वर्य पाल,उ0नि0 रणजीत सिंह,कानि0 वसीम,कानि0 त्रिभुवन,कानि0 उमेश,कानि0 नरेन्द्र शामिल रहे!
Comments
Post a Comment