हरिद्वार ग्रीन के सामने निर्माणाधीन कुष्ठ आश्रम के विरोध में धरना प्रदर्शन किया गया! नवोदय नगर हरिद्वार!
( नवोदय नगर को संक्रामक बीमारियों के खतरे से बचाना है,, सुनील कौशिक )
सम्पादक शिवाकांत पाठक!
वार्ड 13 अंतर्गत हरिद्वार ग्रीन, नवोदय नगर के ठीक सामने जो कुष्ठाश्रम आश्रम बनाया जा रहा है, उसके विरोध में आज क्षेत्रीय निवासियों ने हरिद्वार ग्रीन के सामने जबरदस्त प्रदर्शन कर विरोध के साथ धरना प्रदर्शन किया । सिंह पाल सिंह सैनी पार्षद वार्ड नंबर तेरह ने कहा कि कुष्ठरोग के संक्रमण की सम्भावना को देखते हुए इसे कोई एकांत जगह पर स्थान्तरित किया जाना चाहिये न कि बीच रिहायसी स्थान पर। छेत्र में जनसख्या तकरीबन 2 लाख से ऊपर है और आसपास सिडकुल छेत्र भी है और कई स्कूल भी है जिसमे हरिद्वार के विभन्न छेत्रो से विद्यार्थी पड़ने आते है। चूंकि कुष्ठ रोग, जिसे हैनसेन रोग (एचडी), के रूप में भी जाना जाता है, एक दीर्घकालिक संक्रामक रोग है धीमी गति से बढ़ने वाले बैक्टीरिया माइकोबैक्टीरियम लेप्री या माइकोबैक्टीरियम लेप्रोमैटोसिस के कारण होता है। यह बैक्टीरिया धीरे-धीरे बढ़ता है और इसके लक्षण दिखने में करीब 20 साल भी लग सकते हैं। ये रोग प्रतिवर्ती नही है। जो अंग इससे संक्रमित होगा वो दुबारा वापस ठीक नही हो सकेगा। कुष्ठाश्रम के बनने और इसमे लाभ लेने वालों के कारण छेत्रवासियों में संक्रमण होने के सम्भावन बनी रहेगी। इससे छेत्र में संक्रमण होने के भय का माहौल बना रहेगा। दीपक नौटियाल ने कहा कि यह मुख्य रूप से परिधीय तंत्रिका तंत्र, त्वचा, आंखों और शरीर के अन्य ऊतकों में प्रवेश करता है । जिला प्रशासन से मांग है कि इसे जल्द से जल्द अन्यत्र शिफ्ट किया जाए।प्रदीप चंदेल, दीपक नौटियाल चेयर मैन प्रतिनिधि,, भानु प्रताप सिंह, संचित डागर,पवन सैनी, दिनेश पांडे, वतन वर्मा, सिंह पाल सिंह सैनी,सुनील कौशिक, अशोक शर्मा, जय भगवान सैनी, मोनू त्यागी आदि मौजूद रहे !
समाचारों एवम विज्ञापनों हेतु सम्पर्क करें,,9897145867
Comments
Post a Comment