नवोदय नगर में डेंगू की गंभीर खतरे को अनदेखा कर रहा है प्रशासन! नवोदय नगर हरिद्वार!

 



संपादक शिवाकांत पाठक!


( यह समाचार किसी का भी विरोध या पक्ष से संबद्ध नहीं है)



जिलाप्रशासन द्वारा डेंगू वायरस से बचाव हेतु गावों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा,, गांव, शहर की कलौनियों में वायरस अवरोधी धुवां छोड़ा जा रहा है,, लेकिन नवोदय नगर में कहां कहां पर जलभराव की स्थिति आज भी बरकरार है इसकी किसी को भी सुध नहीं है,, साथ ही कूड़े कचरे की यदि बात की जाए तो जमीनी हकीकत यही है कि पहले नगर पालिका परिषद शिवालिक नगर द्वारा कूड़ा निस्तारण हेतु गाड़ी की व्यवस्था की गई थी जो कि हर गली में समय से नहीं पहुंच सकी और इस व्यवस्था को पुरानी व्यवस्था में पुन: तब्दील कर दिया गया,, और रिक्सा द्वारा कूड़ा निस्तारण हेतु सुनिश्चित किया गया,, लेकिन नगर पालिका की गाड़ी आने की व्यवस्था से पूर्व भी रिक्शा ही आता रहा लेकिन सुबह 9 बजे तक हर गली में रिक्से पहुंच जाते थे,, लेकिन अब सच्चाई यह है कि रिक्सो की संख्या कम कर आर्थिक लाभ के चक्कर में यह व्यवस्था पुरी तरह से भंग हो चुकी है,, अब कुछ कलौनियाें में  कूड़ा निस्तारण हेतु रिक्शा 2 बजे या 12 बजे पहुंच रहा है,, उस वक्त तक आज वर्तमान समय में कोई भी बेरोजगार घर का मुखिया अपनी जीविका चलाने हेतु बाहर निकल जाता है और कूड़ा कई दिनों तक घरों में बदबू का शिकार हो रहा है,, जिससे घरों में छोटे छोटे मच्छर या बैक्टीरिया पैदा हो रहे हैं,, और यह बात तमाम राजनैतिक लोगऔर समाज सेवी लोगों को मालूम है परंतु आगामी चुनाव की भूमिका बनाने के चक्कर में वे शायद इस वास्तविक समस्या को अनदेखा कर रहे हैं,, साथ ही जिला प्रशासन भी जमीनी स्तर पर नवोदय नगर की समस्यायों को नजर अंदाज कर रहा है,, जबकि वर्तमान समय पर चल रही डेंगू वायरस की चपेट में आकर तमाम लोग मौत के अगोश में समा चुके हैं,, मेरा लिखने का उद्देश्य यह है कि नवोदय नगर पर श्री मान जिलाधिकारी महोदय अपना ध्यान आकृष्ट करें क्यों कि थोड़ी सी भी अनदेखी किसी भी बेगुनाह के लिए मुसीबत साबित हो सकती है,, किसी भी व्यक्ति के ना रहने पर उसके परिवार पर क्या गुजरती है एक बार आत्म मंथन करना बेहद आवस्यक है,,, बाकी तो हुईहै वहिजो राम रच राखा,, प्रभू श्री राम ने जो भी पहले से सुनिश्चित कर दिया है होना वही है लेकिन,, क्यों कि कर्म को प्रधान माना गया है इसलिए हमको अपने कर्म, उत्तरदायित्वों के प्रति सजग रहना चाहिए,,,

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!