वाराणसी में 2 नवंबर से अयोजित होगी संस्कृत संसद! रविन्द्र पुरी महराज!हरिद्वार।

 


स.संपादक शिवाकांत पाठक!

वाराणसी में दो नवंबर से आयोजित की जा रही तीन दिवसीय संस्कृति संसद में देशभर के संत व हिंदू धर्माचार्य सनातन धर्म से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विचार करेंगे।

बृहस्पतिवार को प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता के दौरान अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष और श्रीपंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के सचिव श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने बताया कि अखिल भारतीय संत समिति, अखाड़ा परिषद और श्री काशी विद्वत परिषद के मार्गदर्शन में गंगा महासभा की ओर संस्कृति संसद होगी। इसमें सभी 13 अखाड़े, अखिल भारतीय संत समिति व सनातन धर्म के सभी 127 संप्रदायों के धर्माचार्य भाग लेंगे।



गंगा महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी जीतेंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि 2 से 5 नवंबर तक वाराणसी के रुद्राक्ष अंतरराष्ट्रीय सहयोग एवं सम्मेलन केंद्र में आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि संस्कृति संसद की समाप्ति के बाद संत गांव-गांव जाकर लोगों को अयोध्या में श्रीराम मंदिर के उद्घाटन का निमंत्रण पत्र देंगे। विश्व हिन्दू परिषद के केंद्रीय मंत्री तथा राष्ट्रीय प्रवक्ता अशोक तिवारी ने कहा कि सनातन संस्कृति पर कुठाराघात करने वालों के खिलाफ समाज को एकजुट करना ही संस्कृति संसद का प्रमुख उद्देश्य है।


समाचारों एवम विज्ञापनों हेतु सम्पर्क करें व्हाट्स ऐप नंबर,,9897145867

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!