अमर बलिदानियों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए महावीर गुसाईं ने! हरिद्वार उत्तराखंड !
पर्वतीय बंधु समाज के पुर्व अध्यक्ष महावीर गुसाईं अमर शहिदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए बताया कि आंदोलनकारियों के लिए आज भी दुख इस बात का है कि राज्य बनने का सपना जरूर पूरा हो गया, लेकिन राज्य गठन से पूर्व जो सपने देखे थे वह आज भी सपने ही बने हैं। उस दिन रात का मंजर याद करता हूं तो सिहरन उठ आती हैं। मन दुखी होता है कि इतने वर्षों बाद भी इस कांड में बलिदानियों के स्वजनो को न्याय नहीं मिला !!
श्री गुसाई ने बताया कि तत्कालीन सरकार की दमन और निरंकुशता का वीभत्स दृश्य कभी न भूलने वाला है। अलग राज्य बनने के बाद काफी उपलब्धि मिली लेकिन आकांक्षाओं के मुताबिक नहीं। रोजगार, पलायन को लेकर आज भी लोग परेशान हैं। खाली होते पहाड़ इस समय चिंता का विषय है। सरकार को चाहिए कि इस ओर गंभीरता से कार्य करें जिससे व राज्य विकास के पथ पर दौड़ता दिखे।
पुलिस और प्रशासन ने काली रात में अमानवीयता की हदें कर दी थीं पार, पहाड़ का बहा था खून,श्री गुसाई ने कहा कि रामपुर तिराहा का मंजर याद कर आता है रोना,,जब भी दो अक्टूबर आता है तो रामपुर तिराहा का वो मंजर याद कर रोना आता है। स्थिति यह है कि आज भी अपने सपने के उत्तराखंड के लिए लड़ रहे हैं। इस दिन बलिदानियों को श्रद्धांजलि दी जाती है लेकिन उनके सपने कितने साकार हुए इस बारे में भी प्रशासन, सरकार द्वारा प्रयास किए जाने की आवश्यकता है।
वी एस इंडिया न्यूज परिवार अश्रु पूरित श्रद्धांजली अर्पित एवम शहीदों के बलिदान को शत शत नमन करता है ,,,,
Comments
Post a Comment