अवैध दवा कारोबारियों के लिए अभिशाप सबित हो रहीं हैं अनीता भारती! हरिद्वार!
संपादक शिवाकांत पाठक!
हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र में पार्सल के माध्यम से प्रतिबंधित ड्रग्स मंगाकर बेचने वाली जोड़ी को हरिद्वार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जानकारी देते हुए हरिद्वार पुलिस ने बताया कि चेकिंग के दौरान पुलिस द्वारा दो व्यक्तियों भारत ओर परेश जैन सिडकुल थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया । इनसे पूछताछ में जानकारी प्राप्त हुई कि इनके द्वारा अलग अलग शहरों मे जाकर 4 - 5 दिन होटल में रहकर आस पास के किसी मेडिकल स्टोर का नाम पता लिखकर उसके नाम से अपना मो0न0 नम्बर देकर पार्शल के द्वारा यहां पर ड्रग्स मगांते है तथा पार्शल मेडिकल स्टोर पर जाने से पहले ही अपने आप ले लेते है इसी तरह से यह दोनों व्यक्ति लगभग 5 दिनों से हरिद्वार में आये तथा शिवालिक नगर में एक होटल में रुम लेकर रह रहे थे तथा शिवालिक नगर में ही मेडिकल स्टोर का एड्रस लिया तथा उसी एड्रेस पर अपना मोबाइल नम्बर देकर 03 पार्सल मंगाये गयेl
सिडकुल क्षेत्र में उसे लेकर बेचने आये थे जिन्हें सिडकुल पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान पकडा गया जब पुलिस द्वारा पार्शलों को चैक किया गया तो पार्शल के अन्दर से भारी मात्रा में प्रतिबन्धित ड्रग्स बरामद हुई, मौके पर ड्रग्स निरीक्षक को बुलाया गया और उनके द्वारा इन्वेन्ट्री तैयार की गयी तथा उनके द्वारा बताया गया कि उक्त ड्रग्स प्रतिबन्धित है जिसे इतनी भारी मात्रा में परिवहन नहीं कर सकते, जिसके सम्बन्ध में थाना सिडकुल पर इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई ।
इसी के साथ पुलिस ने आरोपीयो बताया की पास से काफी संख्या मे संदिग्ध मोबाइल फोन सिम कार्ड एवं एटीएम कार्ड आदि बरामद हुए है जिनके सम्बन्ध में जानकारी एवं छानबीन की जा रही है ।
जिस स्थान से पार्सल मंगवाया गया है उसके सम्बंध मे भी पुलिस टीम द्वारा जानकारी एकत्रित कर जल्द अग्रिम कार्यवाही की जाएगी l.
समाचारों एवम विज्ञापनों हेतु सम्पर्क करें,,9897145867
Comments
Post a Comment