राशन की कालाबाजारी पर ग्रहण साबित हुए युवा एस डी एम! हरिद्वार!
( आपूर्ति विभाग के मूक समर्थन से कोटेदारों की जो रही थी बल्ले बल्ले )
संपादक शिवाकांत पाठक!
हरिद्वार में सरकारी राशन की कालाबाजारी जो कि विगत वर्षों से चर्चा का विषय बनी हुई थी,, गोदाम के पास ही स्थिति राइस मिल के नुमाइंदे सम्बन्धित विभाग की भ्रष्ट कार्य प्रणाली का फायदा उठाकर सरकारी चावल की उठान वहीं से प्रतिमाह करते थे ,, इस बात की जानकारी तमाम समाज के ठेकेदारों को भी थी लेकिन लक्ष्मी की महिमा तो अपरंपार है,, लेकिन जैसे ही एक ईमान दार युवा अधिकारी को इसकी फनक लगी तो सूचना पर एसडीएम अजयवीर सिंह ने गुरुवार सुबह एक राइस मिल में टीम के साथ छापा मारा। इस दौरान मिल के गोदाम से भारी मात्रा में सरकारी चावल बरामद हुआ।
चलिए मान लेते हैं कि सम्बन्धित विभाग एक दम पाक साफ है तो फिर मिल में मिलने वाला चावल क्या सरकारी नहीं है,,
यदि है तो यह किसी अन्य प्रदेश से नहीं आया बल्कि उत्तराखंड सरकार का ही राशन है तो फिर सफलाईं इंस्पेक्टर ने कोटेदारो का स्टॉक चेक नहीं किया,, ज़िम्मेदार तो सम्बन्धित विभाग ही होगा ,,,
एसडीएम ने बताया कि बहादराबाद स्थित प्रेम राइस में कालाबाजारी की सूचना मिली थी। जिसके बाद कार्रवाई की गई है। उक्त गोदाम को सीज कर दिया गया है। साथ थी संबंधित आरोपियों के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं।
इस दौरान राजस्व उप निरीक्षक देवेश घिल्ड़ियाल, आशीष ममगाईं, मंडी निरीक्षक देवेंद्र कुमार त्यागी, मंडी सहायक अजय भी मौके पर मौजूद रहे। जनहित में किए गए इस कार्य की सभी जगह प्रसंशा की जा रही है!
समाचारों एवम विज्ञापनों हेतु सम्पर्क करें,,9897145867
Comments
Post a Comment