उत्तराखंड के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई! उत्तराखंड !
आज 2 अक्टूबर को दीपक नौटियाल चेयर मैन प्रतिनिधि ने महात्मा गांधी के जन्म दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान करते हुए उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। श्री नौटियाल ने कहा कि उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों के संघर्ष के परिणामस्वरूप ही हमें नया राज्य मिला। शहीद राज्य आंदोलनकारियों के सपने के अनुरूप राज्य के विकास के लिए राज्य सरकार प्रयासरत है।
2 अक्टूबर 1994 को उत्तराखंड के अलग राज्य की प्राप्ति के लिए आंदोलन कर रहे हमारे नौजवान साथियों और माताओं-बहनों के साथ मुजफ्फरनगर के रामपुर तिराहा में क्रूरतापूर्वक बर्ताव किया गया। अनेक आंदोलनकारियों की शहादत हुई। उनके सघंर्षों और शहादत के कारण ही हमें नया राज्य मिला। सरकार आंदोलनकारियों के कल्याण हेतु समर्पित है!
आपको बता दें कि 2 अक्टूबर 1994 को अलग उत्तराखंड राज्य की मांग को लेकर आंदोलनकारी दिल्ली के लाल किला पर प्रस्तावित रैली में भाग लेने जा रहे थे। इस दौरान रामपुर तिराहा पर आंदोलनकारियों को रोककर दिल्ली जाने से रोका गया। आंदोलनकारियों ने विरोध किया। इस दौरान पुलिस फायरिंग और लाठीचार्ज में कई आंदोलनकारियों की मौत हो गई तो कई लापता हो गए। आज अमर शहीद हमारी यादों हैं और सदैब रहेंगे ,,!
वी एस इंडिया न्यूज परिवार अमर बलिदानी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करता है साथ ही शहीदों के परिजनों हेतु उत्तराखंड सरकार द्वारा लिए जाने वाले निर्णय की हम सराहना करते हैं,,,
Comments
Post a Comment