पुर्व मुख्य मंत्री हरीश रावत का रामलीला कमेटी ने किया स्वागत! नवोदय नगर हरिद्वार!
संपादक शिवाकांत पाठक!
रिपोर्ट दीपक नौटियाल,,,,कल नवोदय नगर में ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो अयोध्या हो समस्त नवोदय नगर वासियो और व्यापारी भाइयो के अंदर ऐसा जोश और उत्साह था उसको देखकर सतयुग की याद आ रही थी मानो चारों तरफ राम ही राम विराजमान हो रहे हो और रात्रि में जो पुरातन नाट्य कला टीम के कलाकारों के द्वारा मंचन किया गया वह भी अद्भुत व अविस्मरणीय रहा पीठ ग्राउंड के रामलीला मैदान के अंदर जो जन सैलाब देखने को मिला उसको देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था,, मानो सब लोग यह कह रहे हो..रामकाज कारीवे बिनु मोहि कहां विश्राम .. पुर्व मुख्य मंत्री हरीश रावत ने उपस्थिति होकर कमेटी के प्रयास की सराहना की साथ ही अध्यक्ष पवन सैनी,,उपाध्यक्ष अशोक शर्मा एवम कोषाध्यक्ष दिनेश पांडे ने हरीश रावत जी का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया,, सभी कलाकारों ने अदभुत कला कौशल को दर्शाते हुए लोगो का ध्यान आकृष्ट किया सभी दर्शक मंत्र मुग्ध हो गए,,,हम रामलीला कमेटी नवोदय नगर और श्री पुरातन नाट्य कला मंच की ओर से आप समस्त धर्म प्रेमी जनता और व्यापारी बंधुओ का तहे दिल से धन्यवाद करते हैं ,जिन्होंने आपका हमारा संपूर्ण सहयोग किया और भगवान राम के कार्य को आगे बढ़ाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया !
समाचारों एवम विज्ञापनों हेतु सम्पर्क करें 📞9897145867
Comments
Post a Comment