सभी लोग समय पर एकत्रित होकर सहयोग करें! दीपक नौटियाल!
संपादक शिवाकांत पाठक!
नवोदयनगर छेत्र अंतर्गत हरिद्वार ग्रीन के सामने बन रहे कुष्ठाश्रम का विरोध करने के लिये जन आक्रोश सभा कल रविवार 7 अक्टूबर को सुबह 10 बजे हरिद्वार ग्रीन के सामने रखी गयी है। विदित रहे कि कुष्ठरोग संक्रमण से फैलता है और इसके दुष्प्रभाव बहुत देर से देखने को मिलते है तब तक जो शरीर को नुकसान हो चुका उसे दुबारा से ठीक नही किया जा सकता। इसके बनने से छेत्र को कोडिया नगर के नाम से जाना जाएगा जो हमारे लिए एक अभिशाप होगा। अपनी भावी पीढ़ी को इस उपनाम से दूर रखने के लिए हमसभी को दलगत राजनीति और स्वार्थ से ऊपर उठकर और एकजुट हो कर जन आंदोलन करना पड़ेगा। इसमे मातृशक्ति ओर बच्चों का सहयोग भी महत्वपूर्ण होगा। पूर्व में भी हमने एकजुट हो कर शवविच्छेदन ग्रह को IMC चौक से हटाया था। अपनी शक्ति को पुनः पहचानो और कल सुबह हर हालात में 10 बजे हरिद्वार ग्रीन TVS शोरूम के सामने इकट्ठा हो कर अपना आक्रोश ब्यक्त करे
दीपक नौटियाल
Comments
Post a Comment