आर्यन हेरिटेज स्कूल में तीन दिवसीय रामलीला ! हरिद्वार!
संपादक शिवाकांत पाठक!
आर्यन हेरिटेज स्कूल आनेकी हेतमपुर के विद्यार्थियों के द्वारा विद्यालय में प्रथम दिन का रामलीला मंचन का कार्यक्रम किया गया । यह रामलीला मंचन का कार्यक्रम तीन दिवसीय है जिसमें प्रभु राम के जन्म से लेकर और रावण दहन तक के अधिकतर प्रसंग रंगमंच के माध्यम से दिखाए जाएंगे।
प्रथम दिवस की रामलीला में श्री राम जन्म ,सीता स्वयंवर परशुराम लक्ष्मण संवाद, कैकई मंथरा संवाद, राम लक्ष्मण सीता वन गमन, सूर्पनखा लक्ष्मण संवाद एवं सूर्पनखा की लक्ष्मण द्वारा नाक काटने का मंचन तथा तथा प्रथम दिवस की रामलीला का अंतिम मंचन जिसमें रावण व सूर्पनखा का संवाद ।
यह सारे मंचन विद्यालय के बच्चों के द्वारा बहुत सुंदर तरीके से प्रस्तुत किए गए जिसमें उपस्थित सभी दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया।
वैसे तो सारे ही मंचन बहुत सुंदर और सशक्त तरीके से कलाकारों ने प्रस्तुत किए जिसमें जिसमें परशुराम और लक्ष्मण संवाद ने तो दर्शकों को अभिभूत कर दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती वंदना त्यागी एवं प्रबंधक वसुमित्र त्यागी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन एवं राम दरबार की पूजा अर्चना करके किया। कार्यक्रम में सेवानिवृत्ति अस्सिटेंट सुपरीटेंडेंट आफ पुलिस श्री जेपी जुयाल भी उपस्थित थे।
समाचारों हेतु सम्पर्क करें,,9897145867
Comments
Post a Comment