नशा तस्करों पर हरिद्वार पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही लगातार जारी !
(07.22 ग्राम स्मैक के साथ दबोचे 02 नशा तस्कर)
थाना बहादराबाद हरिद्वार!
माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड के "ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025" अभियान को सार्थक बनाने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा दिए गए कड़े दिशा निर्देशों के क्रम में पुलिस टीम द्वारा रोहलकी सहदेव तिराहा से कार से स्मैक तस्करी करते हुए 02 अभियुक्तों को 07.22 ग्राम स्मैक के साथ दबोचा गया।
पुलिस टीम में ,, एस ओ नरेश सिंह राठौड़उ,0नि0 खेमेन्द्र गंगवार ,उ0नि0 पंकज कुमारका, कानि0 764 दिनेश चौहानका,कानि0 59 अंकित कुमारशामिल रहे!
समाचारों के लिए सम्पर्क करें,,9897145867
Comments
Post a Comment