संगरीला रेस्टोरेंट का भव्य शुभारम्भ समारोह संपन्न! शिवालिक गंगा बिहार हरिद्वार!
संपादक शिवाकांत पाठक!
आज नवोदय नगर के शिवालिक गंगा विहार गली नंबर 5,शिव शक्ति धाम मंदिर के पास सांगरीला फैमिली रेस्टोरेंट का उद्घाटन शिवालिक नगर पालिका चेयरमैन श्री राजीव शर्मा जी द्वारा किया गया। रेस्टोरेंट में पार्टनर प्रफुल्ल सिंघल और संजय शर्मा जी ने बताया कि ये रेस्टोरेंट पूर्णतः शाकाहारी है, इसमें तकरीबन 100 लोगों के बैठने की उचित ब्यवस्था की गई है। गांव की तरह खुले चौपाल में खाट पर भोजन करने का आनंद भी लोग ले सकेंगे। छोटे बच्चों के खेलने के लिये भी उचित ब्यवस्था की गई है। श्री शर्मा ने बताया कि संग्रीला रेस्टोरेंट में किटी पार्टी, वेडिंग एनीवर्सरी, रिंग सरोमोनी, बर्थडे पार्टियों और शादी के लिये बुकिंग पर उचित ब्यवस्था की जाएगी। इस अवसर पर कई गणमान्य ब्यक्ति उपस्थित रहे। चैयरमैन श्री राजीव शर्मा जी और चैयरमैन प्रतिनिधि श्री दीपक नौटियाल जी ने इस अवसर पर सांगरीला ऑनर ओर मेनेजमेंट को अपनी सूभकामनाये देते हुए उनके रेस्टोरेंट के उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाये की नवोदय नगर की जनता के लिए यह व्यवस्था काफी उपयोगी सिद्ध होगी। ।
समाचारों एवम विज्ञापनों हेतु सम्पर्क करें,,,📞 व्हाट्स ऐप नंबर,,9897145867
Comments
Post a Comment