नवोदय नगर हमको प्राणों से भी प्यारा है ! महावीर गुसाई!नवोदय नगर हरिद्वार!

 



( ये पब्लिक है सब जानती है )



स.संपादक शिवाकांत पाठक!


नवोदय नगर से निस्वार्थ असीम स्नेह रखने वाले महावीर गुसाईं जी ने एक भेंट के दौरान कहा कि नवोदय नगर हो या फिर शिवालिक गंगा बिहार ये दोनो टिहरी विस्थापित क्षेत्र के ही एक सिक्के के दो पहलू हैं,, जिसमें रहने वाली जनता कुछ औसर वादी चालाक लोगों के चंगुल में फंस कर खुद को लुटता हुआ महसूस करने के बावजूद कुछ भी कहने का साहस नहीं जुटा पा रही है,, क्यों कि छल कपट की राजनीति को समझना जनता के वस में नहीं है ,, और जो लोग समझदार हैं वे इसलिए मौन हो जाते हैं कि लूटने वाले अपने ही होते हैं,, नवोदय नगर की जनता को कभी राजनीति के दल दल में फंसना पड़ा तो कभी धर्म के नाम पर जनता का दोहन किया गया,, हालांकि शिवालिक नगर पालिका अध्यक्ष नवोदय नगर की भितरघाती राजनीति से दूर होकर विकास कार्यों हेतु तत्पर रहे,, लेकिन कुछ लोगों ने अवसर का लाभ उठाने हेतु ,, नगर के विकास को लेकर बनाई गई समिति के नाम पर लोगों का दोहन एवम शोषण किया गया,, जिसमे उनके ही कुछ लोगों द्वारा कुछ प्राप्त न होने पर विरोध भी किया गया,, लेकिन जनता द्वारा अवैध रूप से वसूल किए गए धन का ब्योरा आज तक किसी भी तरह से सार्वजनिक न होना जनता के साथ नाइंसाफी साबित हुई ,, यह बात और है कि जिला प्रशासन द्वारा कई बार प्रयास किए गए,, लेकिन कारण कुछ भी हो जनता लुटती रही और बहुरूपिए मौज लेते रहे,, यहां पर समय समय पर आर्थिक पूर्ति हेतु कमेटियां, समितियां गठित की गई जिनका वास्तविक उद्देश्य केवल अपना उल्लू सीधा करना रहा है साथ ही स्वयंभू बनने की ललक सिर्फ स्वार्थ वदिता को सिद्ध करती है,, मतलब अध्यक्ष पद प्रतिष्ठा की जंग में केवल निहित स्वार्थ की बू आती है,,


जबकि वास्तव में नवोदय नगर की जनता अपने आप में बेहद धार्मिक आस्था रखने वाली है लेकिन यदि धर्म के नाम पर जनता का दोहन हो यह बात नाकाबिले बर्दाश्त साबित होती है,, इसलिए जनता को पूर्ण अधिकार है कि वह अपने द्वारा किए गए सहयोग का हिसाब मांगे और ना मिलने पर वह पूर्ण रूप से संतुष्टी करण हेतु स्वतंत्र है,, नियम कानूनों के अनुसार जनता पुरी तरह से स्वतंत्र है!

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!