Posts

Showing posts from November, 2023

नवोदय नगर में संपन्न हुआ बुद्धि शुद्धि यज्ञ जानिए क्यों,,??!हरिद्वार।

Image
( या सवाल रह रह कौंध रहा है,,आखिर क्यों मौन हैं ज़िम्मेदार,,,?? ) संपादक शिवाकांत पाठक। नवोदय नगर रोशनाबाद में उत्तराखंड की भाजपा सरकार द्वारा कुष्ट आश्रम का निर्माण कराया जा रहा है, उसके विरोध में आज नवोदय नगर सघर्ष समिति के तत्वाधान में नवोदय नगर बासियो ने उत्तराखंड की भाजपा सरकार, सांसद रानीपुर विधानसभा के विधायक शिवालिक नगर नगर पालिका के अध्यक्ष का कुष्ठ आश्रम बनने के विरोध में बुद्धि शुद्धि के लिए यज्ञ का आयोजन किया। इससे पूर्व अपको बताते चलें कि क्रमिक अनशन काफी दिनों से चलने के बावजूद प्रशासन चुप्पी साधे हुए है यहां तक कि क्रमिक अनशन में नारी शक्ति की भीड़ भी उमड़ पड़ी,, साथ ही समाज सेवी भावना पांडेय ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया,, यज्ञ में बड़ी संख्या में नवोदय नगर वासियों ने भाग लिया। जिसमें राकेश कुमार राजपूत एडवोकेट, एमडी शर्मा, सिहपाल सिंह सैनी, अशोक शर्मा, पवन सैनी, दीपक नौटियाल, संचित डगर, अलका मेहता, अतुल गोसाई, कुंवर सिंह बिष्ट, दीपा जोशी एवं बड़ी संख्या में महिलाएं एवं पुरुषों ने भाग लियानगर वासियों ने इस बुद्धि शुद्धि यज्ञ में भाग लिया। समाचारों एवम विज्ञापनों हेतु सम्प...

समाजसेविका भावना पांडेय ने सुना स्कूली बच्चों का दर्द। हरिद्वार।

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक। ( बच्चे देश का भविष्य हैं फिर नाइंसाफी क्यों ,, भावना पांडेय) आगामी लोकसभा चुनाव में अवश्यंभावी सांसद प्रत्यासी भावना पांडेय ने सुना स्कूली बच्चों का दर्द साथ ही प्रसासन से मांग की है कि बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखकर उचित कार्यवाही करें,, क्या गलती है उन अभिभावकों की जो दिन-रात मेहनत करके अपने बच्चों को इंग्लिश मीडियम पब्लिक स्कूल में पढ़ा रहे हैं जिससे की उनके बच्चो का भविष्य बेहतर हो सके पर यही पब्लिक स्कूल उनके साथ छल कपट कर उनके बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करते आ रहे हैं,, रोशनाबाद में स्थित एक पब्लिक स्कूल की जिसका नाम शिवम एकेडमी है जहां इस स्कूल में पढ़ने वाले कहीं छात्र-छात्रा शिक्षा से आज वंचित है वह अपनी फरियाद कई अधिकारियों की दफ्तर के चक्कर काट कर परेशान हो चुके हैं और अब अभिभावक भी यह सोच रहे हैं कि वह किस दरवाजे जाएं जिससे कि हमारे बच्चों की यह अधूरी शिक्षा पूरी हो सके। मामला रोशनाबाद में स्थित शिवम अकैडमी का है जहां पर बैंक की देनदारी न देने के मामले में इस शिवम अकादमी की बिल्डिंग को बैंक के द्वारा सील लगा दी गई है अब सवाल यह उठता है क...

जब लाश जलने के तीन दिन बाद आई विडियो काल,, बोला मैं जिंदा हूं। उत्तराखंड।

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक। देवभूमि उत्तराखंड से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां परिजनों ने एक अज्ञात के शव की शिनाख्त अपने पुत्र के रूप में करते हुए उसका अंतिम संस्कार कर दिया। वहीं 3 दिन बाद पुत्र का अचानक वीडियो कॉल आया और वह कहने लगा मैं तो अभी जिंदा हूं। मामला उधम सिंह नगर के खटीमा का है। बुधवार को परिजन रुद्रपुर जाकर अपने पुत्र को ले आए इसके बाद से घर में खुशी का माहौल है। अब शहर में इस बात को लेकर चर्चा है कि जिसका अंतिम संस्कार किया वह कौन था, किस कारण से इतनी बड़ी चूक हुई। बता दें कि धर्मानंद भट्ट का पुत्र नवीन भट्ट उम्र 42 वर्ष किन्हीं कारणों से परिवार और बच्चों से काफी समय से अलग रह रहा था। 25 नवंबर को हल्द्वानी पुलिस से नवीन के पिता धर्मानंद भट्ट को सूचना मिली कि सुशीला तिवारी अस्पताल में बीमारी के चलते नवीन भट्ट की मौत हो गई है। सूचना मिलने के बाद धर्मानंद भट्ट और अन्य ग्रामीण शव को लेने हल्द्वानी पहुंचे। परिवार वालों ने शव की शिनाख्त अपने पुत्र नवीन भट्ट के रूप में की। 26 नवंबर को शारदा घाट बनबसा में हिंदू रीति रिवाज के साथ शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। तीन दिन ब...

126 बच्चों ने कैंप में स्वास्थ्य व योग का लाभ उठाया।।

Image
  30 नवंबर रोशनाबाद हरिद्वार। शाहिद अहमद। आज दिनांक 29/11/2023 को निदेशक होम्योपैथिक स्वास्थ्य सेवाएं उत्तराखंड देहरादून डाॅ जे०एल०फिरमाल के आदेशानुसार व जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार  डाॅ0 विकास ठाकुर जी के निर्देशानुसार AHWC रोशनाबाद  होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ ओo पी o नौटियाल द्वारा आयुर विद्या कैंप का आयोजन राजकीय प्राथमिक विद्यालय नवोदय नगर में किया गया।  कैम्प में बच्चों और अध्यापक गणों  को  योग अनुदेशक योगाचार्य मनोज चौहान और योग अनुदेशक नीतू पाल ने लगभग 122 बच्चों को अध्यापकों को विभिन्न बीमारी से बचने के लिए योगाभ्यास व मर्म चिकित्सा  कराया जिसमें बच्चों को स्वस्थ जीवन शैली हेतु योगिक  क्रिया से अवगत कराया राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय से फार्मासिस्ट पुष्कर बर्थवाल ने निशुल्क औषधि वितरण कराया HWC रोशनाबाद हरिद्वार से सत्येंद्र कुमार जी का विशेष सहयोग रहा है स्कूल प्रधानाचार्य विनय कुमार ने डॉक्टर  नौटियाल जी के स्वास्थ्य कैंप लगाने के लिए डॉक्टर नौटियाल जी की पूरी टीम का धन्यवाद दिया l प्रधानाचार्य और अध्यापकों ने पूरी टीम ...

अविश्वसनीय,,उदाहरण ,,गले से लगा लिया मजदूरों को सी एम धामी जी ने,,तुम मम प्रिय भरत सम भाई,,! उत्तरकाशी।

Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक।   ( टनल से निकलते ही उत्तराखंड के मुख्य मंत्री पुस्कर सिंह धामी ने सभी मजदूरों को गले से लगाया ) पी एम मोदी जी ने भी मजदूरों से फोन पर बात की और उन्हें बधाई दी,,,पुष्कर सिंह धामी  ने टनल  से बाहर निकले मजदूरों को अपने गले से लगा लिया  यह दृश्य देख लोगो को त्रेता युग की याद आ गई,, जब प्रभु राम हनुमान जी को लंका से सीता की खोज कर वापस लौट कर आए तो हनुमान जी सोचते हैं कि मैं प्रभु के चरणों में गिर जाऊं,, और प्रभु राम उन्हे अपने हृदय से लगा लेते हैं,,  ठीक वैसे ही अपने देश , प्रदेश रूपी राम के कार्य में  फंसे मजदूरों का हाल जानने के लिए  सी एम धामी जी अस्पताल पहुंचे थे. जहां उन्होंने मजदूरों को एक-एक लाख रुपए के मुआवजे का चेक दिया है. सीएम धामी ने मजदूरों से मुलाकात करने के बाद कहा कि हमने सभी से बात की है सभी मजदूर स्वस्थ हैं. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टनल में फंसे मजदूरों का हाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे थे. जहां उन्होंने मजदूरों को एक-एक लाख रुपए के मुआवजे का चेक दिया है. साथ ही सभी मजदूरों के 20 दिन क...

aphavaah na phailaen,,phek veediyo ka esesapee dvaara kiya gaya khandan . haridvaar.

Image
  sampaadak shivaakaant paathak. riport gulaphaam alee,, uttar pradesh mein chhaatr ko peetane kee ghatana ko haridvaar ka bataane vaale asamaajik tatvon ko esesapee haridvaar kee sakht chetaavanee- "bevajah maahaul kharaab karane kee neeyat sudhaaren, varana hogee sakht kaaryavaahee" pichhale kuchh dinon se soshal meediya mein gurukul ke chhaatr ko shikshak dvaara peetane ka veediyo tejee se vaayaral ho raha hai jisako haridvaar sthit kisee gurukul ka bataaya ja raha hai jo pooree tarah galat hai. veediyo kuchh maah poorv thaana sindhaulee jila seetaapur uttar pradesh ka hai jis sambandh mein thaana sindhaulee seetaapur mein mu0a0san0 342/23 darj kar aaropee shikshak sateesh nivaasee seetaapur, yoopee ko pulis dvaara giraphtaar kiya ja chuka hai.    Phone number,9897145067 

ये कैसा प्रजातंत्र है,,? ज्ञापन लेना तो दूर कुर्सी से टस से मस नहीं हुए डी एम ! नवोदय नगर हरिद्वार।

Image
  ( नवोदय नगर का दुर्भाग्य या फिर सिस्टम की उपेक्षा ? ) स.संपादक शिवाकांत पाठक। नवोदय नगर संघर्ष समिति ने आज जिलाधिकारी हरिद्वार के कार्यालय पर किया विशाल विरोध प्रदर्शन लेकिन अफसोस इस बात का रहा कि कार्यालय से 100 मीटर दूर धरना प्रदर्शनकारी भूखी प्यासी महिलाओ को देख नहीं पसीजा सिस्टम का दिल सोचने वाली बात ये है कि जिलाधिकारी हरिद्वार ज्ञापन लेने ही नहीं आए बाद में ए डी एम को ज्ञापन सौंपा गया,, शासन प्रशासन की इस चुप्पी के परिणाम आगामी  चुनाव में देखने को मिल सकते हैं ऐसा  जय किसन न्यूली ने कहा  नवोदय नगर संघर्ष समिति ने आज जिलाधिकारी हरिद्वार के कार्यालय पर विशाल विरोध प्रदर्शन किया, उसके उपरांत ज्ञापन दिया,ज्ञापन में तत्काल प्रभाव से घनी आबादी में निर्माणाधीन कुष्ठ आश्रम का निर्माण कार्य पर रोक लगाने एंव  अन्यत्र स्थानांतरित करने के लिए कहा गया है, नवोदय नगर संघर्ष समिति की एक ही मांग है कुष्ठआश्रम घनी आबादी से दूर बनाया जाए  ,लगातार क्रमिक अनशन आज दसवें दिन भी जारी रहा ।आज जिलाधिकारी कार्यालय पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजवीर चौहान, महेश प्रताप राणा, बीए...

खनन विभाग की कार्यवाही से धरती के दुश्मनों में दहसत का माहौल। हरिद्वार।

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक।  अवैध खनन के खिलाफ राजस्व व खनन विभाग, हरिद्वार की संयुक्त कार्यवाही में 03 डम्फर, 04 ट्रेक्टर, 01 जे0सी0बी0 सहित 01 स्टोन क्रेशर सीज। आज दिनांक 26 नवंबर 2023 को  उपजिलाधिकारी हरिद्वार श्री अजयवीर सिंह  हरिद्वार  के नेतृत्व में दो टीम का का गठन किया गया । इसमें एक टीम (नायब तहसीलदार व अन्य ) लाल ढांग श्यामपुर कांगड़ी की ओर गई। जिनके द्वारा दो ट्रैक्टर व एक डंपर अवैध खनन परिवहन के अंतर्गत पकड़े गए । दूसरी टीम ( उपजिलाधिकारी व अन्य ) द्वारा छापेमारी कार्रवाई की गई, जिसमें सिडकुल से एक ट्रैक्टर ट्रॉली व एक डंपर,  इब्राहिमपुर में ऋषभ स्टोन क्रशर पर जांच उपरांत कार्रवाई की गई । एक डंपर व एक जेसीबी को सीज किया गया । इसके उपरांत रेलवे पथरी चौराहा फाटक  पर एक ट्रैक्टर ट्राली को भी अवैध खनन परिवहन अंतर्गत सीज कर पथरी पुलिस को सुपुर्द किया गया। इसके अतिरिक्त ग्राम डांडी चौराहे से सुकरासा गांव  के बीच जीर्ण शीर्ण पुल का मौका निरीक्षण कर पीडब्ल्यूडी को तत्काल कार्रवाई हेतु निर्देश दिए । आज की कार्यवाही में अवैध खनन में संलिप्त कुल 5 डं...

आखिर क्यों,,?सिर्फ कुछ ही समाज सेवियों तक समिट कर रह गया क्रमिक अनशन! नवोदय नगर हरिद्वार।

Image
( आज एक व्यक्ति अकेला चिल्ला रहा है,, कल तुम सब चिल्लाओगे बस याद रखना,,) संपादक शिवाकांत पाठक। नवोदय नगर में बन रहे कुष्ठाश्रम के दूर गामी बुरे परिणामों को देख कर वास्तविक जनसेवी लोग बराबर अपना समय दे रहे हैं लेकिन जनता क्यों नहीं दिख रही जिसके लिए चंद लोग प्रशासन और शासन से बेखौफ होकर आने वाली पीढ़ियों को कुष्ठ जैसी संक्रामक बीमारियों से बचाव हेतु पुरी तरह से आवाज बुलंद कर रहे हैं,, यह एक सोचनीय पहलू है,, क्यों कि वास्तव में यदि यही कुष्ठ आश्रम विकास भवन में निर्माणाधीन होता तो शायद ऐतिहासिक परिवर्तन अपको देखने को मिल जाता ,, यह बात और है कि भारतीय जनता पार्टी के सिंबल से भारी बहुमत से जीते पार्षद सिंह पाल सिंह सैनी की हालत कर्ण जैसी दिख रही है,, शायद वे महसूस भी कर रहे होंगे,, क्यों कि कुंती पुत्र कर्ण को वास्तव में पांडव परिवार का होने के बावजूद भी  तिरस्कार का सामना करना पड़ा,, तभी तो श्री कृष्ण पांडवों के साथ होने के बावजूद कर्ण की प्रसंशा करते हैं ,, वाह कर्ण धन्य है तुम्हारी वीरता और साहस को,, नवोदय नगर की जनता एक बार सोचने के लिए जरूर विवश होगी , तब जब कि आने वाले समय में य...

लेखपाल संघ ने शोषण के विरुद्ध उप जिलाधिकारी से लगाई गुहार! हरिद्वार!

Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक! राम चरित मानस में गो स्वामी तुलसी दास जी महराज लिखते हैं कि,,, टेढ़ जानि सब बंदइ काहू वक्र चंद्रमहि ग्रसई न राहु अर्थात - टेड़ा जानकर लोग किसी भी व्यक्ति की वंदना प्रार्थना करते हैं।  टेड़े चन्द्रमा को राहु भी नहीं ग्रसता है। यह प्रसंग लक्ष्मण प्रशुराम संवाद का है,, मर्यादा पुरुषोत्तम राम भगवान परशुराम जी से कहते हैं कि मै तो बार बार आपसे विनम्रता से बात कर रहा हूं लेकिन आप मुझ पर की क्रोध कर रहे हैं,, जबकि लक्ष्मण आपसे कटु वचन बोल रहा है जिसका गुस्सा आप हम पर उतार रहे हैं,,,    इसका तात्पर्य है कि टेड़े अर्थात जो व्यक्ति सरल स्वाभाव के नहीं होते उनसे सभी भयभीत रहते हैं एवं उनके अनुसार ही कार्य करते हैं , उनके द्वारा कही गई बातें भले ही गलत क्यों न हों उन्हें सही मानते हैं।    ऐसे व्यक्ति केवल अपने बारे में ही सोचते हैं, दूसरों को दुःख पहुँचाने के पहले एक बार भी नहीं सोचते हैं।  ऐसे व्यक्तियों को लोग  हानि पहुँचाने से भी डरते हैं। और आज भी यह देखने को मिल रहा है कि ज्यादा सरल व्यक्ति का उत्पीड़न ज्यादा हो रहा है,,  लेकिन...

एक नहीं चालीस लोग नहीं 40 परिवारों की जिंदगी के बारे क्या सोचा आपने,,! मानवीयता से संबद्ध लेख।

Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक । कहीं ऐसा तो नहीं कि हम सभी परिवार वाद, प्रदेश वाद, क्षेत्र वाद, जातिवाद, पार्टीवाद, समाजवाद, स्वार्थ वाद के चक्कर में मानव वाद को भूलते जा रहे हैं,, सड़क, पानी, बिजली, या अपने स्वार्थ सिद्ध न होने पर हम काफी सक्रिय हो जाते हैं,, खुद को जनता के सामने सुपर हिट बनाने के लिए तमाम केंडिल मार्च, अनशन, आंदोलन, के साथ ही समाज सेवी साबित करने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं,, लेकिन दस दिनो से ऊपर का मामला है,, सिलक्यारा उत्तरकाशी उत्तराखंड में चल रही सुरंग की खुदाई में अचानक मलवा आने के कारण 40 परिवारों के मुखिया मजदूर फंस गए,, क्यों कि सुरंग का रस्ता मलवे से अवरुद्ध हो गया,, ख़बर में देखा गया कि दिल्ली में तमाम लोगों द्वारा उन फंसे हुए लोगों के लिए दुआ मांगी गई,, उत्तराखंड प्रदेश के मुख्य्मंत्री श्री पुस्कर सिंह धामी  हर पल वहां स्वयं जाकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं ,, आने वाली रुकावटों के समाधान हेतु पुरी तरह से सक्रिय भूमिका निभाने में पुरी ताकत लगा रहे हैं,, केंद्र सरकार माननीय प्रधान मंत्री मोदी जी सी एम धामी जी से हर घण्टे बाद अपडेट ले रहे हैं,, और देश क...

कौन सुनेगा लेखपालों की अंतर्व्यथा एस डी एम से लगाई गुहार! हरिद्वार!

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक! यदि किसी भी अत्याचार, उत्पीड़न, का विरोध ना किया जाए तो उसमें वृद्धि होना स्वाभाविक है ,, जैसे कि अंग्रेजो ने इस्टिंडिया कम्पनी से भारत में पकड़ बनाना शुरू किया और उनका विरोध न होने पर उनके साम्राज्य का विस्तार होता रहा, जब भारत के क्रांतिकारी वीरों ने विरोध करना शुरू किया तो उनके मंसूबों पर पानी फिर गया,, वही हाल आज लेखपालों का है,, नाम तो छोटा सा है परंतु काम यदि देखा जाए तो दुगनी सैलरी पाने वाले लोग नहीं कर सकते,, लेकिन फिर भी लेखपाल तमाम बातों को सहते रहे चुप रहे, क्यों कि अनुशासन सर्वोपरि है,, परंतु अनुशासन तब तक सर्वोपरि है जब तक कि किसी का मानसिक, शारीरिक, उत्पीड़न ना हो,, उत्तरांचल लेखपाल संघ उप शाखा,, तहसील हरिद्वार द्वारा एक प्रस्ताव पारित कर उप जिलाधिकारी हरिद्वार को प्रेषित किया गया ,, जिसमे कि उल्लेख किया गया कि एक ओर उत्तराखंड सरकार भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश बनाए जानें हेतु हेल्प लाइन नंबर 1064 जारी कर जनता को जागरूक करने हेतु वी आई पी कल्चर को समाप्त करने का कार्य कर रही है जिसके चलते सभी महानुभावों द्वारा लाल, नीली, बत्तियों एवम तमाम सुविधाओं क...

एस एस पी हरिद्वार के प्रयास से से जगमगा उठा पुलिस लाइन का ग्राउंड! हरिद्वार ।

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक। एसएसपी हरिद्वार ने कहा कि आमजन के साथ- साथ पुलिस कर्मियों की समस्याओं एवं सुविधाओं का ख्याल रखना भी हमारी जिम्मेदारी है, मुझे खुशी है कि हम एक-एक कदम आगे बढ़ रहे हैं ,एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा जनपद में अपने आगमन के बाद से ही आमजन की सहायता एवं अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही के साथ–साथ पुलिस कर्मियों के वेलफेयर का भी खासा ख्याल रखते हैं। समय-समय पर इनके द्वारा नई-नई पहल करते हुए, जैसे पुलिस कर्मियों हेतु मेड़िकल केम्प आयोजित कराना, पुलिस पैंशनरों की बैठक, पुलिस मॉड़न स्कूल में स्मार्ट क्लास, स्पोटर्स कर्मियों हेतु स्पोटर्स किट प्रदान करने आदि, आज पुलिस लाईन रोशनाबाद परिसर में नगर पालिका शिवालिक नगर के सहयोग से प्रकाश व्यवस्था हेतु लगभग 50 फीट ऊंची 01 हाईमास्ट लाईट का विधि विधान से शिलान्यास किया गया साथ ही पुलिस लाईन में स्वच्छता बनाये रखने हेतु परिसर में 350 डस्टबिन लगाए जाने के निर्देश दिए। एसएसपी द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष शिवालिक नगर श्री राजीव शर्मा के साथ पुलिस लाईन परिसर में स्वयं स्थान चयनित कर हाईमास्ट लाईट का विधिवत कार्य प्रारम्भ करने की ...

आज का स्टोक मार्केट,, हल्की गिरावट के साथ खुले सेंसेक्स निफ्टी कल पकड़ सकता है तेजी !

Image
  22 नवंबर को बाजार की फ्लैट शुरुआत होती नजर आई। सेंसेक्स 43.27 अंक यानी 0.07 फीसदी की बढ़त के साथ 65,982.60 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया। वहीं निफ्टी 14.45 अंक यानी 0.07 फीसदी की बढ़त के साथ 19797.80 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया। प्री-ओपनिंग में बाजार में गिरावट प्री-ओपनिंग में बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 158.99 अंक यानी 0.24 फीसदी की गिरावट के साथ 65,769.85 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया। वहीं निफ्टी 30.80 अंक यानी 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ 19752.60 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया। कैसा रहेगा  का बाजार,, कल बाजार में मंदी रहने की कम संभावना है ,, अनुमान है कि स्टोक मार्केट को राहत मिल सकती है,,,

व्यापार के केंद्र बिंदु जवाला पुर में सिर्फ इनकम टैक्स का छापा पढ़िए पूरी ख़बर! हरिद्वार !

Image
  धरम नगरी हरिद्वार में व्यापार की धुरी कहलाने वाले ज्वालापुर में अब तक तमाम कार्यवाहियां प्रशासन द्वारा की जा चुकी हैं,, लेकिन  अपना नाम न छापने की शर्त पर एक व्यक्ति ने जो कि थोक व्यापारी के यहां काफी समय से कार्यरत रहा था बताया कि सम्पूर्ण हरिद्वार में मिलावटी, एवम नकली,, खाद्ध सामग्री, आटा,दाल,चटक, साबुन सर्फ आदि तमाम चीजें निर्यात करने में सफलता अर्जित की है,, साथ ही पैक वस्तुओ में भी घट तौली कर जनता के साथ बेहद शर्मनाक लूट का कारोबार वर्षों से पनप रहा है,, वैसे इस ओर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट नहीं हो सका यह बात बेहद सोचनीय है,, क्यों कि बड़े मगरमच्छों यानी व्यापारियों ने अपनी पकड़ बहुत ही सुंदर बना रखी है यह बात जनचर्चा में शामिल है,, नकली दवाएं, पनीर, दूध इत्यादि का गढ़ माना जाने वाला ज्वाला पुर आज भी बदस्तूर तमाम अवैद्य कार्यों के लिए व्यापारिक दृष्टि कोण से मशहूर है,,  हरिद्वार में मंगलवार को एक बीड़ी कारोबारी के घर पर आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा।  टीम ने कारोबारी के घर पर डेरा जमाया हुआ है। टीम की ओर से दस्तावेजों की जांच की जा रही है। जानकारी के अनुसार, आय...

उपेन्द्र श्रीवास्तव के घर पर विधि विधान से संपन्न हुई चित्रगुप्त पूजा ! नवोदय नगर हरिद्वार!

Image
  स .संपादक शिवाकांत पाठक !  संसार में रहने वाले प्रत्येक प्राणी का लेखा जोखा रखने वाले चितगुप्त जी का पूजन विधि विधान के साथ वैदिक मंत्रों द्वारा उपेन्द्र श्रीवास्तव के निज निवास पर संपन्न हुआ ,, साथ ही छठ महापर्व की पूजा भी शास्त्रोक्त विधि से विद्वान ब्राह्मणों द्वारा सम्पन्न हुई ,, उपेन्द्र श्रीवास्तव जी के बारे में लोगों का मानना है कि हर पल समाज एवम जन हित में तत्पर रहते हुए लोगो की सेवा करना इनका अपना स्वभाव है,, धार्मिक आस्था के चलते प्रत्येक धार्मिक कार्यक्रमों में श्री उपेन्द्र श्रीवास्तव बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैं ,, उन्होने बताया कि उन्हें यह प्रेरणा समाज सेवी सुनील कौशिक द्वारा प्राप्त हुई साथ ही उन्होंने कहा कि ,, हरि व्यापक सर्वत्र समाना,, ईश्वर सभी में समान रूप से व्याप्त है ,, इसलिए जन सेवा ही ईश्वर की सच्ची आराधना है,, समाचारों एवम विज्ञापनों हेतु सम्पर्क करें व्हाट्स एप नंबर,,📲 9897145867 अपने लेख, कविता, गीत, गजल, बच्चों के डांस आदि हमारे समाचार पत्र, चेनल, पोर्टल में प्रसारित करवाने हेतु भी आप संपर्क करें,,🙏🙏🙏🙏🙏

खेल महाकुंभ का राजीव शर्मा ने किया उद्घाटन!, हरिद्वार!

Image
संपादक शिवाकांत पाठक!  आज रोशनबाद स्टेडियम में खेल महाकुम्भ 2023 का उद्घाटन शिवालिक नगर पालिका चेयरमैन श्री राजीव शर्मा जी के कर कमलो द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिलामंहामंत्री श्री आशु चौधरी जी, जिला युवा कल्याण अधिकारी श्री प्रमोद पांडे जी जिला क्रीड़ा अधिकारी श्रीमती संबाली गुरंग, उपक्रीड़ा अधिकारी श्रीमती महेशी, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी श्रीमती पूनम मिश्रा,प्रशासनिक अधिकारी युवा कल्याण श्री जितेंद्र पुंडीर, व्यायाम प्रशिक्षक श्री मुकेश भट्ट जी व अन्य गणमान्यों उपस्थित रहे । चेयरमैन जी ने इस अवसर पर कहा की हरिद्वार में जिला और ब्लॉक लेवल के खेलों का आयोजन कर बच्चों में प्रतिस्पर्धा और सर्वांगीण विकास हो सकेगा, इसके लिए किये गए प्रयास सराहनीय है। सर्वांगीण विकास से तात्पर्य बच्चों का शारीरिक, मानसिक, सामाजिक और संवेदनात्मक विकास उनकी आयु के अनुरूप हो सके। इसमें प्रथम, द्वित्य व तृत्य स्थान प्राप्त करने वालो को मैडल, प्रस्तिति पत्र और नकद राशि देकर सम्मानित एवं प्रोत्साहित किया जायेगा। चेयरमैन ने आयोजकों को खेल कुंभ 2023 के सफल आयोजन और सफलता प्राप्त करने वाले प्रतिभाशली बच्चों...

संपूर्ण विष्व की आस्था का केंद्र बिंदु उत्तराखंड में क्यों तोड़ दिया बाबा बौखनाथ का मंदिर,,,? उत्तराखंड !

Image
  ( टनल में चल रहे कार्य के दौरान क्यों तोड़ा गया बाबा बौखनाग का मंदिर,,,? ) संपादक शिवाकांत पाठक! सिर्फ भारत ही अपितु सम्पूर्ण विश्व की आस्था और विश्वास का प्रतीक देव भूमि उत्तराखंड में उत्तरकाशी में पहाड़ में सुरंग बनाने में आई अड़चन के चलते बाबा बौखनाथ का मंदिर तोड़ दिया गया था,, लोगो का कहना है कि बाबा के क्रोध का ही परिणाम है सुरंग में आए मलवे की घटना ,, यह तो ध्रुव सत्य है कि सनातन धर्म के अंतर्गत तमाम ऐसे धार्मिक स्थल हैं जिनके रहस्यों की गुत्थियां आज तक वैज्ञानिक नहीं सुलझा पाए, क्यों  कि मंदिर से जुड़ी ऐसी कई कहानियां हैं, जो सदियों से आज तक अपने आप में रहस्य ही बनी हुई हैं। ऐसा बताया जाता है कि मंदिर के ऊपर से कोई भी विमान नहीं उड़ सकता और तो और पक्षी भी उड़ने से डरते हैं। जानना चाहते हैं, मंदिर की ध्वजा सदैव चल रही हवा की विपरीत दिशा में लहराती है,, ये सब आप जाकर स्वयं देख सकते हैं,, तो फिर उत्तरकाशी में स्थिति बाबा बौखनाथ जो वहां के लोगों की आस्था का केंद्र बिंदु है उस ओर सुरंग बनाने वालों का ध्यान आकृष्ट क्यों नहीं हुआ,, जब कि यदि हम भारतीय संस्कृति और इतिहास की ओर ...

जिलाधिकारी हरिद्वार ने 30 सूत्रीय कार्यक्रम के अंतर्गत ली बैठक!हरिद्वार !

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक! रिपोर्ट विशाल कश्यप,, जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में सोमवार को विकास भवन रोशनादबाद के सभागार में महत्वपूर्ण विकास कार्यों के सम्बन्ध में एक समीक्षा बैठक आयोजित हुई।  जिलाधिकारी ने बैठक में 30 सूत्री कार्यक्रम के अन्तर्गत अधिकारियों से जनपद में कुल कितना कूड़ा जनरेट हो रहा है तथा उसके निस्तारण की क्या-क्या प्रक्रिया अपनाई जा रही रही है के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी ली। इस पर अधिकारियों ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में कुल छह गाड़ियों के माध्यम से कूड़े को इकट्टठा कर विभिन्न स्थानों में स्थापित काम्पेक्टर के माध्यम से कूडे़ का निस्तारण किया जा रहा है तथा नगर निगम हरिद्वार के अधिकारियों ने बताया कि शत-प्रतिशत डोर-टू-डोर कलक्शन किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त 100 मी0टन क्षमता का रिसाइकिल प्लाण्ट वर्तमान में कार्य कर रहा है तथा 400 मी0टन कूड़ा निस्तारण प्लाण्ट सराय में स्थापित करने के लिये प्रस्ताव भेजा गया है। जिलाधिकारी ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि रोड़ी बेलवाला में जो वेंडिंग जोन स्थापित किया गया है, वहां सफाई की चौकस...

बस्ती के बीच कुष्ठ आश्रम निर्माण रोकने हेतु क्रमिक अनशन! नवोदय नगर हरिद्वार!

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक! नवोदय नगर हरिद्वार में  घनी आबादी वाले इलाके में  प्रशासन द्वारा कुष्ठ आश्रम निर्माण कार्य को सस्तुति प्रदान करने एवम निरंतर निर्माण कार्य जारी रहने को लेकर सिंह पाल सिंह सैनी पार्षद वार्ड नंबर तेरह नवोदय नगर के नेतृत्व में सैकड़ो लोगों ने 19 नवंबर से क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है ,, सिंह पाल सिंह सैनी ने कहा कि प्रशासन द्वारा जो एडवाइजरी जारी की जाती है उसमे स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है कि कुष्ठ रोग संक्रामक है जो कि हवा या स्पर्श से फैलता है साथ ही इसके बैक्टीरिया कई वर्षों बाद अपना अस्तित्व दिखाते हैं ,, आगे उन्होने कहा कि आने वाले समय में नवोदय नगर की जनता इसकी चपेट में आ सकती है इस बात को नकारा नहीं जा सकता,, इसलिए आम जनता की स्वास्थ सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु प्रशासन को अविलंब संज्ञान लेकर कुष्ठ आश्रम आबादी से दूर एकांत स्थान पर स्थानांतरित करना चाहिए,, सिंह पाल सिंह सैनी ने अपनी जनता की व्यथा एक गीत के माध्यम से प्रस्तुत कर सभी को हैरत में डाल दिया,,, यदि ऐसा नहीं हुआ तो यह क्रमिक अनशन तब तक जारी रहेगा,, जब तक की इस समस्या का समाधान नहीं ...

क्या आप जानते हैं कि पिता और परमपिता में क्या अंतर है,,,?

Image
स.संपादक शिवाकांत पाठक! ईश्वर के बारे में वेदों में लिखा है कि एकोहम द्वितीया न अस्ति,, ईश्वर ने स्वयं कहा है कि मेरे शिवा दूसरा कोई नहीं है,, ठीक इसी तरह से यदि एक पिता कहे कि मेरे शिवा दूसरा कोई नहीं है,, तो यह बात कितनी सच होगी,, एक पिता से ही संपूर्ण परिवार का उदय होता है ,, पिता परिवार के प्रत्येक सदस्य की आत्मा होता है , क्यों कि पिता कभी नहीं चाहता कि उसके पुत्र,पुत्री, पत्नी दुखी रहें,, खुद को तमाम संकटों में डाल कर परिवार की खुशी के लिए जो मौन रहता है वह पिता होता,, पिता की इक्षा को भले ही सभी टाल दें परंतु परिवार में सभी की इक्षाओ की पूर्ति करने वाला पिता होता है,, पिता के ना होने पर परिवार अस्तित्व हीन हो जाता है,, ठीक इसी प्रकार से ईश्वर हमारा मूल मतलब यह है कि संपूर्ण विष्व का आधार और जन्म दाता है,, हमारे मानव जीवन में जब भी हमारे ह्रदय में ईश्वर के लिए आस्था, विस्वास, सम्मान, समर्पण कम होता है तब तब हम अस्तित्व विहीन हो जाते हैं,, सारा संसार ईश्वर की कल्पना का साकार रुप है,, ईश्वर ने कल्पना की कि एकोहम बहुष्यामि,,,, मैं एक से अनेक हो जाऊं,, और एक क्षण में श्रृष्टि का निर्...

बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष हुईं मीडिया से रूबरू! सचिवालय देहरादून !

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक! गुरूवार को उत्तराखण्ड बाल अधिकार संरक्षण आयोग की  अध्यक्ष डा० गीता खन्ना की अध्यक्षता में मीडिया सेंटर, सचिवालय परिसर देहरादून में पत्रकारों के साथ प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता का आयोजन दो वर्ष के कार्यकाल में आयोग में अपने अनुभव, उपलब्धियों व चुनौतियों को मीडिया के साथ साझा करने के उद्देश्य से किया गया। बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डा० गीता खन्ना ने बताया कि आयोग में उनके द्वारा लगभग दो वर्ष पूर्ण होने जा रहे हैं। इस अंतराल में बच्चों के हितों व उनके अधिकारों को संरक्षित करने के लिये उनके द्वारा अथक प्रयास किये गये। उपलब्धियां - 1. राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के साथ एक सुन्दर सम्बन्ध और सहयोग की दृष्टि से हमने बच्चों के अधिकारों के संरक्षण हेतु प्रयासरत रहे। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा सभी प्रादेशिक कार्यक्रमों में व आयोजित सभी कार्यशालाओं में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित कर उत्कृष्ट कार्य करने का प्रयास किया गया है। 2 भारत सरकार, सुप्रीम कोर्ट और अन्य सभी शीर्ष द्वारा आयोजित बैठकों में आयोग ने अपनी भागीदारी स...

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरूवार को मिलेट बेकरी आउटलेट का उद्घाटन किया। देहरादून!

Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक! मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। राज्य के मोटे अनाजों पर आधारित उत्पादों को बढ़ावा देने और महिला स्वयं सहायता समूहों की आजीविका में वृद्धि करने के उद्देश्य से सचिवालय परिसर में मिलेट बेकरी का आउटलेट शुभारंभ किया गया है।     राज्य में ग्रामीण महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों द्वारा स्थानीय मंडुआ, झंगोरा, ज्वार, चौलाई इत्यादि अनाजों के उत्पादन बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। इन उत्पादों के मूल्य संवर्धन के लिए जनपद देहरादून के रायपुर ब्लॉक तथा जनपद पौड़ी के पौड़ी ब्लॉक में 2 मिलेट उत्पादों की बेकरी प्रारम्भ की गयी है। मिलेट बेकरी में मंडुआ तथा झंगोरा का प्रसंस्करण कर बिस्किट, ब्रेड तथा पिज्जा बेस व अन्य उत्पाद तैयार किये जा रहें है। अन्तर्राष्ट्रीय मिलेट वर्ष 2023 के अन्तर्गत स्थानीय मोटे अनाजों के उत्पादन और उपभोग को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य में अनेक कार्यक्रम किये जा रहे हैं। राज्य सरकार द्वारा महिला स्वयं सहायता समूहों को सशक्त बनाने के लिए निरन्तर प्रयास कि...

उत्तराखंड देश का स्वाभिमान है आंदोलनकारियो को कभी भुलाया नहीं जा सकता! सुनील कौशिक हरिद्वार!

Image
  स. संपादक शिवाकांत पाठक! ( भारतीय जनता पार्टी के सुनील कौशिक ने दीं हार्दिक शुभकामनाएं ) सामाज सेवी सुनील कौशिक ने उत्तराखंड स्थापना दिवस के अवसर पर सभी उत्तराखंड वासियों एवम नवोदय नगर वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान करते हुए शहीद राज्य आंदोलन कारियो को श्रद्धासुमन अर्पित किए  सुनील कौशिक सामाज सेवी ने कहा कि राज्य आंदोलनकारियों के  अकथनीय प्रयासों एवम परिश्रम, और उनकी दृढ़ इच्छाशक्ति, संकल्प से ही उत्तराखण्ड राज्य का निर्माण हुआ। श्री कौशिक ने कहा राज्य सरकार शहीद आंदोलनकारियों के सपनों  को साकार करते हुए उत्तराखंड के विकास हेतु वचन बद्ध है।  सुनील कौशिक  ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में संपूर्ण देश के साथ ही उत्तराखंड सरकार निरंतर विकास के पथ पर आगे की ओर बढ़ रही है । श्री कौशिक ने कहा कि उत्तराखंड को समस्या विहीन बनाने के साथ ही निराकरण संकल्प के मूल उद्देश्य के साथ  सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने  के लिए राज्य सरकार संकल्पित थी और है ! श्री कौशिक ने कहा कि उत्तराखंड का इतिहास बहुत लंबा है और इसमें इस क्षेत्र का गौरवशा...

भारत वीरों की धरती है,,,,,

Image
 भारत वीरों की धरती है हम सबकी है ये आन बान! सदियों से भारत है महान,,,,सदियों से भारत है महान!! यह वसुंधरा उन वीरों की,,जिनसे ब्रम्हांड दहलता था! पंद्रह दिन का नन्हा बालक सूरज को देख मचलता था!! फल समझ सूर्य मुंह में रक्खा हनुमान महा बलशाली थे! छोड़ो इंग्लिश इतिहास पढ़ो वे कितने प्रतिभाशाली थे!! नर छोड़ो नारी ने पलटा श्रष्टि का सारा विधि विधान! सदियों से भारत है महान,,, सदियों से भारत है महान!! प्रभु राम भक्त हनुमान यहां घर घर में जानें जाते हैं! इंशानो की मत बात करो, पत्थर भी पूजे जाते हैं!! यह परशुराम की धरती है मर्यादा में रहना होगा! जो भी भारत का वासी है जय हिंद उसे कहना होगा!! बच्चा बच्चा राघव बन कर बदलेगा फिर से संविधान,,,, सदियों से भारत है महान,,, सदियों से भारत है महान!! स्वरचित मौलिक रचना स.संपादक शिवाकांत पाठक वी एस इंडिया न्यूज चैनल दैनिक विचार सूचक समाचार पत्र सूचना एवम प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त परिवार हरिद्वार उत्तराखंड संपर्क सूत्र 📞9897145867