सीमैप में लगेगा 8 और 9 फरवरी को किसान मेला
उमेश सिंह राणा
पंतनगर
(उधम सिंह नगर )
केंद्रीय औषधि एवं सगंध पौधा संस्थान सीमेंप ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 8 फरवरी को संस्थान परिसर में किसाऐ मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसमें कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए प्रतिदिन 100 किसानों को मेले में आमंत्रित किया गया है जिसमें औषधीय एवं सुगंधित पौधों की प्रदर्शनी, अगेती मिन्ट टेक्नोलॉजी का प्रदर्शन एवं औषधीय एवं सुगंधित पौधों की सामग्री बिक्री की जाएगी साथ ही इस अवसर पर किसानों वैज्ञानिकों एवं उद्यमियों के मध्य एक विचार गोष्ठी आयोजित की जाएगी । जिसमें संस्थान की उपलब्धियां औषधीय एवं सुगंधित पौधों का पैदावार एवं नई टेक्नोलॉजी तथा उसके प्रसंस्करण आदि पर किसानों को जानकारी मिल सकेगी साथ ही गुणवत्ता युक्त मेंथा की जड़ एवं सकर्स की बिक्री एवं उत्पादन पर भी जानकारी दी जाएगी ।
8 एवं 9 फरवरी को चलने वाले इस मेले में अध्यक्षता निदेशक सीमैप प्रबोध कुमार त्रिवेदी करेंगे तथा मुख्य अतिथि के रूप में पंडित गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय पंतनगर के कुलपति डॉक्टर तेज प्रताप सिंह रहेंगे।
इस मौके पर अनुसंधान केंद्रों के समन्वयक डॉ सौदान सिंह सहित लखनऊ तथा सीमैप पंतनगर के वैज्ञानिक गणों एवं कर्मचारियों की भी उपस्थिति रहेगी।
Comments
Post a Comment