सराहनीय,सिडकुल फायर यूनिट ने पाया आग पर काबू! सिडकुल हरिद्वार!
स. संपादक शिवाकांत पाठक!
आज करीब 12.45 अपरान्ह सिडकुल के सेक्टर नम्बर 3 में स्थित रायबो कम्पनी के बगल में पड़े कूड़े के ढेर में अचानक भीषण आग लग जाने से अफरातफरी मच गई आनन फानन में सिडकुल फायर यूनिट को जागरूक समाजसेवियों द्वारा सूचना दी गई सूचना पाते ही फायर यूनिट के जाबाज फायर मेन सुरेन्द्र सिंह बिष्ट एवम् उनके साथ कुलदीप सिंह, मनोज सिंह, अजय कुमार ने बिना समय गंवाए मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने में कामयाबी हासिल की ! लोगों ने बेहद फुर्ती से किए गए इस कार्य की सराहना की है!
Comments
Post a Comment