पुलवामा शहीद दिवस पर चरितार्थ वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन!
संपादक शिवाकांत पाठक! हरिद्वार!
14 फरवरी 2021 पुलवामा शहीद दिवस के अवसर पर चरितार्थ वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा कुंभ क्षेत्र भूपतवाला हरिद्वार के स्वामी गुरु विवेकानंद आश्रम में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिससे मरीजों को स्वास्थ्य परीक्षण के साथ निशुल्क दवाइयां भी वितरित की गई । शिविर में आए हुए सभी लाभार्थियों को कोरोना महामारी से बचाव हेतु मास्क एवं हैंड सेनीटाइजर वितरित किया गया। शिविर में आए सभी लाभार्थियों को व्यक्तिगत स्वच्छता एवं कुपोषण से संबंधित जानकारी काउंसलर द्वारा दी गई। स्वास्थ्य शिविर में मुख्य अतिथि श्री हरबीर सिंह जी (अपर कुंभ मेला अधिकारी एवं सचिव हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण) कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ नवीन पंत (वरिष्ठ समाजसेवी) द्वारा की गई। कार्यक्रम का मार्गदर्शन डा.महेंद्र सिंह राणा (बोर्ड सदस्य भारतीय चिकित्सा परिषद एवं निदेशक आरोग्य संस्थान हरिद्वार) द्वारा किया गया । शिविर में डॉ अवधेश डगंवाल, डॉ सुजाता शर्मा, डाॅ लता मेलकानी एवं डॉ विवेक राणा द्वारा सभी मरीजों को परामर्श प्रदान किया गया ।
संस्था के अध्यक्ष डॉक्टर नरेश मेहरा, प्रबंधक श्री उपदेश कुमार एवं सचिव श्री विवेक चंद्र चमोली की विशेष भूमिका रही। शिविर में 218 लोगों को निशुल्क स्वास्थ्य जांच परीक्षण एवं निशुल्क दवाइयां वितरित की गई। संस्था विगत 2 वर्षों से उत्तराखंड के ऐसे क्षेत्रों में स्वास्थ्य स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर रही है एवं भविष्य में भी ऐसे क्षेत्रों में भी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जायेगा जहां स्वास्थ्य सेवाओं का अभाव है |
Comments
Post a Comment