रत्ना फाउंडेशन की तरफ से एक बहुत ही जरूरी सूचना! संपादक शिवाकांत पाठक!
देवस्य अभिलाषा वृद्ध आश्रम
एक भेंट के दौरान भास्कर चंद्रा जी ने बताया कि
आप सभी को बताना चाहता हूं कि हरिद्वार में अगर आपको कोई भी वृद्ध असहाय व्यक्ति दिखे तो उनको जरूर उनकी अनुमति लेकर इस वृद्ध आश्रम तक पहुंचाएं वृद्ध आश्रम का नाम है *देवस्य अभिलाषा वृद्धाश्रम*
*रत्ना फाउंडेशन* की अभी हाल ही दिनों में इस वृद्धाश्रम के ओनर से बात हुई है इन्होंने हमसे भी अपील की है कि हम इनके मैसेज को हर जगह पहुंचाएं और सहायता करें
सबसे बड़ी बात यह है कि यह पूरी तरह से निशुल्क है तो इसको चलाने के लिए हर महीने पैसों की जरूरत पड़ती है यहां पर फिलहाल 50 से 60 वृद्ध लोग रह रहे हैं जिनका खाना पीना रहना सब कुछ *निशुल्क* है
हम लोगों ने भी देवस्य अभिलाषा वृद्ध आश्रम में रह रहे सभी माता पिता समान लोगो के लिए आर्थिक सहायता करने की ठानी है यह सहायता वहां के ऑनर को हम वही जाकर सभी के सामने स सम्मान भेट स्वरूप प्रदान करेंगे, मैं वहां का एड्रेस एवं फोन नंबर आप सभी से शेयर कर रहा हूं
आप लोग भी ठान लीजिए अगर हरिद्वार में कोई भी वृद्ध असहाय अवस्था में दिखे तो उनको यहां तक जरूर पहुंचाना है, वृद्धजनों की सेवा यानी ईश्वर की सेवा !
Comments
Post a Comment