रगे हाथ पकड़ा गया बिजली विभाग का रिश्वत खोर जेई ! संपादक शिवाकांत पाठक!
विधुत कलेन्क्शन देने के पाम पर मांगी थी रिश्वत
हमारे संवाददाता ने बताया कि भ्रष्टाचार निवारण संगठन एन्टी करप्शन आर्गनाईज़ेशन की टीम ने बिजली विभाग के एक ऐसे भ्रष्ट जेई को आठ हज़ार रूपए की रिश्वत के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर सलाखो के पीछे पहुॅचा दिया है जिसने रिश्वत के दाग से विभाग के जेई जैसे महत्वपूर्ण पद पर रिश्वत का बदनुमा दाग लगा कर उसे कलंकित कर दिया। रिश्वत खोर जेई की गिरफ्तारी उत्तर प्रदेश के सीतापुर जनपद से हुई है। भ्रष्टाचार निवारण संगठन एन्टी करप्शन आर्गनाईज़ेशन के एसएसपी राजीव मल्होत्रा ने बताया कि हरगाव सीतापुर के रहने वाले कैलाश कुमार ने शिकायत की थी कि सीतापुर के हरगाव उपकेन्द्र पर तैनात जेई अधिराज प्रताप वर्मा उनके प्राईवेट नलकूप के बिजली कनेक्शन देने के एवज़ मे आठ हज़ार रूपए की रिश्वत मांग रहा है। कैलाश कुमार की शिकायत को एसएसपी राजीव मल्होत्रा द्वारा गम्भीरता से लेते हुए घूसखोर जेई को रंगे हाथ गिरफ्तार करने के लिए टीएफ इकाई के इन्स्पेक्टर लक्ष्मी नारायण यादव के नेतृत्व मे ट्रैप टीम का गठन किया तो टीम ने रिश्वतखोर जेई को घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार करने की योजना बनाई और विधुत उपकेन्द्र हरगाव मे तैनात जेई अधिराज प्रताप वर्मा को गुरूवार की दोपहर को घूस की आठ हज़ार रूपए की रिश्वत के साथ उस समय विकास खण्ड हरगाव की सड़क से गिरफ्तार किया जब उसने विधुत कनेक्शन देने के एवज़ मे शिकायत कर्ता कैलाश कुमार से आठ हज़ार रूपए की रिश्वत ली थी। रिश्वत खोर जेई की घूस के साथ हुई गिरफ्तारी के बाद बिजली विभाग मे हड़कम्प मच गया । भ्रष्टाचार निवारण संगठन एन्टी करप्शन आर्गनाईज़ेशन के एसएसपी राजीव मल्होत्रा की ट्रैप टीम वैसे तो भ्रष्टाचारियो को गिरफ्तार करती रहती है उनकी टीमो ने तमाम विभागो के कई भ्रष्टाचारियो को घूस की रकम के साथ रंगे हाथो गिरफ्तार कर जेल की सलाखो के पीछे भेजा है इससे पहले भी एक जेई को घूस की रकम के साथ रंगे हाथो पकड़ा गया था। बिजली विभाग वैसे भी रिश्वत के लिए बदनाम रहा है घूसखोरो की गिरफ्तारी के बाद विभाग मे रिश्वत वाले रिश्वत के आरोपो की पुष्टि भी होती है लेकिन ऐसा नही है विभाग कोई भी हो अगर विभाग को बदनाम करने वाले कुछ रिश्वत खोर होते है तो विभाग का नाम रौशन कर जनता को सुविधाए उपलब्ध कराने वाले कर्तव्य निष्ठ अधिकारी और कर्मचारी भी विभागो मे मौजूद है।
Comments
Post a Comment