आग से खेल कर आग बुझाने के जज्बे को सलाम! हरिद्वार! संपादक शिवाकांत पाठक!
आज हरिद्वार में दो जगह आग पर काबू पाने में जाबाज फायर यूनिट के सिपाही कामयाब रहे बात साहस पराक्रम व जज्बे की हो रही है जनाब जिस आग को देख कर लोगों की रूह कांप उठती है
उसी आग को बुझाना क्या आप आसान समझते हैं यह हमारे देश की व्यवस्था है जहां काफी विभाग अपने कर्तव्यों से मुंह मोड़ते नजर आते लेकिन वहीं अपने उत्तदायित्वों का भलीभांति निर्वाह करने वाले फायर यूनिट के सिपाही प्रसंशा के काबिल तो हैं ही हम सब उनका उत्साह वर्धन तो कर ही सकते हैं !आज शाम करीब 16:21। अपरान्ह संस्कृति विद्यालय के पास लगी आग की सूचना पाते ही सिडकुल फायर यूनिट के जाबाज साहसी सिपाही पलक झपकते ही मौके पर पहुंच गए व आग पर किसी भी तरह का जान माल का नुक़सान होने पहले काबू पाने में कामयाब रहे फायर टीम में लीडिंग फायर मेन सुरेन्द्र बिस्ट, चालक पुनीत भट्ट, फायर मेन अजय कुमार व हिमांशु नेगी शामिल थे !
Comments
Post a Comment