कुदरत का कहर,,फिर एक बार दहल गया पहाड़ों का दिल, क्यों? स. संपादक शिवाकांत पाठक!
प्रशासन ने अलकनन्दा नदी के किनारे रह रहे लोगों के लिए भी अलर्ट जारी किया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बड़े जोर की आवाज के साथ धौली गंगा का जलस्तर बढ़ा. पानी तूफान की तरह आगे बढ़ा और रास्ते में आने वाली सभी चीजों को बहाकर ले गया, उत्तराखंड के चमोली जिले में ग्लेशियर फटने से बड़ी तबाही हुई है. नंदा देवी नेशनल पार्क के करीब इस ग्लेशियर के फटने (Chamoli glacier break) की वजह से रैणी गांव के पास ऋषि गंगा तपोवन हाइड्रो प्रोजेक्ट का बांध भी टूट गया.आईटीबीपी के डीजी सुरजीत सिंह देसवाल (Surjeet Singh Deswal) के मुताबिक चमोली त्रासदी में करीब 150 लोग लापता हैं और अब तक करीब 10 शव बरामद हो चुके हैं.
टनल में 15 से 20 लोगों के फंसे होने की आशंका
ITBP के डीजी ने ये भी बताया जा रहा है कि प्रोजेक्ट की टनल में 15-20 लोगों के फंसे होने की आशंका है. इस प्रोजेक्ट पर करीब 120 लोग काम कर रहे थे जो तेज पानी के बहाव में बह गए ऐसा अनुमान लगाया गया है. ग्लेशियर टूटने से धौलीगंगा नदी में बाढ़ आ गई. पानी तेज रफ्तार से आगे बढ़ा इसलिए आसपास के इलाकों में बाढ़ का पानी फैलने की आशंका है, लिहाजा लोगों को रेस्क्यू किया जा रहा है. इस बीच केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के मुताबिक ग्लेशियर टूटने के कारण ऋषिगंगा हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट क्षतिग्रस्त हुआ है वहीं नदी का जल स्तर भी बढ़ गया है ! वहीं डी जी पी अशोक कुमार ने इस घटना की जानकारी मिलते ही प्रदेश वासियों से कहा कि वे कतई डरें नहीं पोलिश हर पल आप के साथ है साथ ही कहा कि हरिद्वार व ऋषिकेश को अब किसी तरह का खतरा नहीं है संकट की घड़ी में हरिद्वार जिला प्रशासन भी एलर्ट दिखा व एस एस पी हरिद्वार ने कहा कि
हरिद्वार पूरी तरह से सुरक्षा के सभी बंदोबस्त कर लिए गए हैं आप सब को घबराने की कोई जरूरत नहीं है पोलिश एक परिवार की तरह आपके साथ है वहीं डी एम हरिद्वार ने कहा कि हरिद्वार
पूरी तरह से सुरक्षित है यहां किसी भी तरह से कोई भी जन हानि नहीं हो सकती सारी तैयारियां पूरी कर दी गई हैं आप लोग बेखौफ रहें जिला प्रशासन पूरी तरह से तत्पर है,! सच है संकट के समय ही सही व्यक्ति की पहचान होती है आज जिला प्रशासन ने दिखा दिया कि हर मुसीबत की घड़ी में हम सब आपके साथ हैं यही तो सौभाग्य है हरिद्वार की जनता के लिए !
Comments
Post a Comment